देहरादून: दुकान से निकले एक बाद एक 13 कोबरा सांप, लोगों के उड़े होश

सापों का नाम सुनते ही दिल और दिमाग में सिहरन उत्पन्न हो जाती है. वहीं एक साथ कई सारे सांप सामने आ जाए तो लगभग हर किसे के पांव तले जमीं ही खिसक जाएगी. कुछ ऐसा ही दृश्य देहरादून के एक दुकान में देखने को मिला जब दुकान से एक साथ 13 कोबरा सांप निकले तो हड़कंप मच गया. ये दृश्य जिसने भी देखा उसके होश उड़ गए.

कोबरा (Photo Credits: antriksh/Pixabay)

सापों का नाम सुनते ही दिल और दिमाग में सिहरन उत्पन्न हो जाती है. वहीं एक साथ कई सारे सांप सामने आ जाए तो लगभग हर किसे के पांव तले जमीं ही खिसक जाएगी. कुछ ऐसा ही दृश्य देहरादून के एक दुकान में देखने को मिला जब दुकान से एक साथ 13 कोबरा सांप निकले तो हड़कंप मच गया. ये दृश्य जिसने भी देखा उसके होश उड़ गए.

देहरादून में जब से घटना सामने आई है, लोग भौचक्के में हैं. हुआ यूं कि देहरादून के बंजारावाला की एक दुकान में अचानक फर्श के नीचे से एक के बाद एक कोबरा के बच्चे निकलने लगे. जिससे वहां मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई.

यह भी पढ़ें- बरसात में सांप आ जाते हैं बिल से बाहर, रहें सावधान, काटने पर करें ये उपाय

वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन में वन विभाग को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची फॉरेस्ट सिटी रेस्क्यू टीम ने दुकान से कोबरा के 13 बच्चों को बाहर निकाला. वन विभाग की टीम इन्हें जंगल में ले गई और सभी सांपों को सुरक्षित छोड़ दिया.

Share Now

\