World Television Day 2022: आज है विश्व टेलीविजन दिवस! जानें इस दिवस का इतिहास, उद्देश्य और भारत में टेलीविजन की शुरुआत! एवं जानें इससे जुड़े कुछ रोचक फैक्ट!

प्रत्येक वर्ष 21 नवंबर के दिन विश्व टेलीविजन दिवस मनाया जाता है. टेलीविजन वस्तुतः रेडियो का ही एक विकसित रूप है. टेलीविजन को शिक्षा, मनोरंजन एवं सूचना के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा सशक्त बनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासंघ (UNGA) ने विश्व टेलीविजन दिवस मनाने का प्रस्ताव पास किया.

World Television Day 2022 (Photo Credits: File Photo)

प्रत्येक वर्ष 21 नवंबर के दिन विश्व टेलीविजन दिवस मनाया जाता है. टेलीविजन वस्तुतः रेडियो का ही एक विकसित रूप है. टेलीविजन को शिक्षा, मनोरंजन एवं सूचना के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा सशक्त बनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासंघ (UNGA) ने विश्व टेलीविजन दिवस मनाने का प्रस्ताव पास किया. हमेशा की तरह इस वर्ष भी समस्त विश्व 21 नवंबर को 27वां विश्व टेलीविजन दिवस मना रहा है. आइये जानें इस दिवस विशेष का महत्व, इतिहास एवं टेलीविजन से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

विश्व टेलीविजन दिवस का इतिहास

संयुक्त राष्ट्र महासंघ ने 17 दिसंबर 1996 को विश्व टेलीविजन दिवस मनाने की घोषणा की थी. यद्यपि इस मुद्दे का विरोध करते हुए 21 एवं 22 नवंबर को विश्व टेलीविजन फोरम में जर्मनी के प्रतिनिधि मंडल द्वारा विरोध प्रकट करते हुए कहा कि सामान्य विषयों पर पहले से ही तीन संयुक्त अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाये जा रहे हैं. ऐसे में एक और अंतरराष्ट्रीय दिवस शुरू करने का कोई मतलब नहीं है. यद्यपि उस समय ज्यादातर टीवी सेट अमीर लोग ही रखते थे, इसलिए आम लोगों को ध्यान में रखते हुए टेलीविजन की तुलना में रेडियो को प्रमुखता दिया गया. यह भी पढ़ें : Universal Children’s Day 2022 Messages: सार्वभौमिक बाल दिवस की बधाई! शेयर करें ये हिंदी Quotes, GIF Greetings और WhatsApp Wishes

जानें विश्व टेलीविजन दिवस उद्देश्य?

टेलीविजन के महत्व, और जरूरत को देखते हुए हर वर्ष 21 नवंबर को विश्व टेलीविजन दिवस मनाया जाता है. बहुत थोड़े समय में टेलीविजन ने जनसंचार के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाई है, और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो लोकप्रियता हासिल की है, उसे देखते हुए इस दिन की महत्ता को समझा जा सकता है. वर्तमान में टेलीविजन सूचना एवं संचार का एक ऐसा सशक्त माध्यम है, जहां हमें हर छोटे-बड़े विषयों मसलन मनोरंजन, समाचार, सिनेमा, शिक्षा एवं जागरूकता तथा विज्ञान से जुड़ी गतिविधियां और इतिहास को देखा जा सकता है. तकनीकी तौर पर भी इसका गुणात्मक उपयोगिता को देखते हुए विश्व टेलीविजन दिवस की महत्ता को समझा जा सकता है.

भारत में दूरदर्शन की शुरुआत !

भारत में टीवी (दूरदर्शन) का शुभारंभ 15 सितंबर 1959 को हुआ था. यद्यपि अन्य विकसित देशों की तुलना में भारत में टेलीविजन काफी देर से शुरू हुआ था, लेकिन उच्च कोटि के कार्यक्रम प्रसारित होने के कारण, बहुत जल्दी लोकप्रियता के शिखर पर पहुंच गया. शुरू में सप्ताह में 3 दिन आधे-आधे घंटे के कार्यक्रम प्रसारित किये जाते थे, लेकिन बहुत जल्दी इसे प्रतिदिन किया जाने लगा. शुरुआत में इसे 'टेलीविजन इंडिया' के नाम से जाना जाता था, 1975 में इसे दूरदर्शन का नाम मिला, और इसका विस्तार 7 शहरों तक किया गया. इसी समय इस पर समाचार और कृषि दर्शन जैसे कार्यक्रम शुरू किया जाने लगा. साल 1980 में पूरे भारत की टीवी रंगीन हो गई. आज दूरदर्शन के साथ तमाम प्राइवेट चैनल अस्तित्व में आ गए हैं.

टेलीविजन के संदर्भ में रोचक तथ्य

* TV का आविष्कार ‘जॉन लोगी बेयर्ड‘ ने 1925 में किया था.

* भारत में TV प्रसारण की शुरुआत 15 सितंबर 1959 को दिल्ली में हुई थी.

* साल 1955 में टीवी संचालन के लिए इस्तेमाल में आने वाला टीवी रिमोट बनाया गया था.

* भारतीय खेल के इतिहास में पहला लाइव प्रसारित होने वाला खेल 1936 में आयोजित बर्लिन ओलंपिक गेम्स था.

* भारत में पहला प्राइवेट चैनल जी टीवी (Zee TV) 2 अक्तूबर 1992 में शुरू हुआ था.

Share Now

\