महिलाओं के लिए फोरप्ले आइडियाज, पार्टनर का मूड बनाने के लिए इस तरह से दें उन्हें प्यार भरी छुअन
पुरुष भी अपनी महिला पार्टनर से यह चाहते हैं कि वो भी सेक्स में पहल करे और उनके साथ फोरप्ले करे. दरअसल, महिलाओं की प्यार भरी छुअन उनके पार्टनर का न सिर्फ मूड बनाती है, बल्कि उन्हें सेक्स के दौरान सुखद अहसास भी दिलाती है.
Foreplay Ideas for Women: बात जब अंतरंग रिश्तों (Sexual Relation) की आती है तो अक्सर यही माना जाता है कि पुरुष (man) हमेशा सेक्स (Sex) के लिए तैयार रहते हैं और इसके लिए पहल भी वही करते हैं, जबकि महिलाएं सेक्स में पहल करने से कतराती हैं. हालांकि सेक्स के लिए पुरुष ही अपनी महिला पार्टनर (Female Partner) के मूड को बनाने के लिए फोरप्ले (foreplay) करते हैं, लेकिन सच तो यह भी है कि बदले में पुरुष भी अपनी महिला पार्टनर से यह चाहते हैं कि वो भी सेक्स में पहल करे और उनके साथ फोरप्ले करे. दरअसल, महिलाओं की प्यार भरी छुअन उनके पार्टनर का न सिर्फ मूड बनाती है, बल्कि उन्हें सेक्स के दौरान सुखद अहसास भी दिलाती है.
अगर आप अपनी सेक्स लाइफ को और भी ज्यादा रोमांटिक बनाना चाहती हैं तो अपने पार्टनर की तरफ से पहल का इंतजार न करें, बल्कि सेक्स के लिए खुद पहल करें और उनका मूड बनाएं. चलिए हम आपको बताते हैं महिलाओं के लिए फोरप्ले आइडियाज (foreplay Ideas), ताकि आपकी प्यार भरी छुअन आपके पार्टनर को पल भर में मदहोश कर दे. यह भी पढ़ें: नपुंसकता की समस्या को दूर करने का कारगर इलाज है यह प्याज, रोमांस बढ़ाने के लिए जरूर करें इसका सेवन
सांसों की गर्माहट से करें मदहोश
सेक्स से पहले फोरप्ले के दौरान अधिकांश पुरुषों को यह बहुत पसंद आता है जब उनके पार्टनर की सांसें उनकी सांसों से टकराती है. अगर आप अपने पार्टनर को महदोश करना चाहती हैं तो उनके चेहरे या गर्दन पर धीरे-धीरे अपनी सांसों की गर्माहट महसूस कराएं. यकीन मानिए उन्हें बेहद पसंद आएगा.
उन्हें दें अपनी प्यार भरी छुअन
आपकी प्यार भरी छुअन आपके पार्टनर को पल भर में मदहोश करने में जादुई असर दिखा सकती है. दरअसल, पुरुषों को भी अपनी महिला पार्टनर की प्यार भरी छुअन काफी अच्छी लगती है. हालांकि इस दौरान इस बात का खास तौर पर ख्याल रखें कि जिस तरह से आपके पार्टनर आपको छूते हैं उसी तरह से आप भी उन्हें प्यार भरी छुअन का एहसास दिलाएं.
अपनी अदाओं से उन्हें रिझाएं
पुरुषों को बेहद अच्छा लगता है जब उनकी महिला पार्टनर अच्छे से ड्रेस अप और मेकअप करके अपनी कातिल अदाओं से उन्हें रिझाती हैं. अगर आप अपने पार्टनर का मूड बनाकर सेक्स का आनंद उठाना चाहती हैं तो बंद कमरे में अपने अलग-अलग रुपों को उनके सामने रखें और अपनी दिलकश अदाओं से उन्हें अपना दीवाना बनाएं. यह भी पढ़ें: सेक्स लाइफ में नया जोश भरती है कीगल एक्सरसाइज, इन स्वास्थ्य समस्याओं से भी मिलती है निजात
किस से करें फोरप्ले की शुरुआत
आप अपने पार्टन से बेहद प्यार करती हैं इसका एहसास दिलाने के लिए उन्हें किस करें. किस एक ऐसा मीठा और प्यार भरा एहसास है, जिससे आपका पार्टनर आसानी से आपके प्यार की गहराई को समझ सकता है. फोरप्ले की शुरुआत किस से करें और उन्हें सिर्फ होठों पर ही नहीं, बल्कि गाल, गर्दन और शरीर के बाकी हिस्सों पर भी किस करें.
टच करें और उन्हें बाहों में भरें
सेक्स के लिए अपने पार्टनर को तैयार करने के लिए उनकी बॉडी को प्यार से टच करें, उनके प्राइवेट पार्ट्स के पास प्यार से सहलाएं. इतना ही नहीं उन्हें बांहों में भरकर उनके प्रति आप अपना प्यार जताएं. इससे आपका पार्टनर भावनात्मक रुप से भी आपके करीब आएगा और दोनों के बीच प्यार भी बढ़ेगा.
डर्टी टॉक से बनाएं उनका मूड
सिर्फ बिस्तर पर ही नहीं बल्कि कहीं भी आप अपने पार्टनर के साथ डर्टी टॉक कर सकती हैं, लेकिन फोरप्ले के दौरान उनके साथ डर्टी टॉक करेंगे तो उनका मूड़ बनेगा. इस दौरान उनसे मीठी-मीठी बातें करें और उन्हें बताएं कि आप उनसे कितना प्यार करती हैं. फोरप्ले के दौरान डर्टी टॉक की शुरुआत आपके पार्टनर के एक्साइटमेंट को नेक्स्ट लेवल तक पहुंचाने के बेहद काम आ सकता है. यह भी पढ़ें: आपकी सेक्स लाइफ हो जाएगी और भी रोमांटिक,अगर आप करेंगे इन नियमों का पालन
आप भी अपने पार्टनर से उतना ही प्यार करती हैं जितना वो आपसे करते हैं, इसका एहसास दिलाने के लिए समय-समय पर उनके प्रति अपना प्यार जताएं और सेक्स के लिए उनकी तरफ से पहल का इंतजार न करें, बल्कि इन फोरप्ले आइडियाज को ध्यान में रखते हुए पार्टनर का मूड बनाने के लिए खुद पहल करें.