इन नैचरल लुब्रिकेंट से करें अपने पार्टनर को सेक्स से पहले तैयार और पाए चरम सुख
ऐसे बहुत से लोग हैं जो लुब्रिकेंट के इस्तेमाल से डरते हैं. उन्हें डर लगता है कि कहीं लुब्रिकेंट से उनके वजाइना में इंफेक्शन न हो जाए. आपका डर सही है लेकिन ये भी सच है कि सेक्स हमेशा स्मूथ नहीं हो सकता...
ऐसे बहुत से लोग हैं जो लुब्रिकेंट के इस्तेमाल से डरते हैं. उन्हें डर लगता है कि कहीं लुब्रिकेंट से उनके वजाइना (vagina) में इंफेक्शन न हो जाए. आपका डर सही है लेकिन ये भी सच है कि सेक्स (sex) हमेशा स्मूथ नहीं हो सकता. तनाव के कारण महिलाओं में सेक्स की इच्छा कम हो जाती है जिसकी वजह से एकाग्रता, ब्लड सर्क्युलेशन और वजाइना में रूखापन आ जाता है. इस दौरान सेक्स करना काफी दर्दनाक होता है इस दर्द से बचने के लिए लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करना चाहिए.
सेक्स के दौरान हमेशा सेफ लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करना चाहिए. प्राइवेट पार्ट में पेट्रोलियम जेली और मिनरल ऑइल इस्तेमाल नहीं करना चाहिए इससे बैक्टीरिया पनपने का खतरा रहता है. अपने लुब्रिकेंट के साथ कोई एक्सपेरिमेंट न करें. सेक्स के लिए सबसे अच्छा नैचुरल लुब्रिकेंट है नारियल तेल. यह सबसे ज्यादा सेफ होता है इससे प्राइवेट पार्ट्स में किसी तरह की खुजली और जलन नहीं होती और यह स्किन की ड्रायनेस भी कम कर देता है. सेक्स लुब्रिकेंट के रूप में बादाम तेल और जैतून तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सेक्स के फायदे: इन कारणों की वजह से आपको रोज करना चाहिए सेक्स
नारियल तेल के अलावा नैचुरल एलोवेरा का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इस्तेमाल के वक्त इस बात का हमेशा ध्यान रखें की उसमें किसी भी प्रकार के आर्टिफिशल इन्ग्रीडियंट और कलर की मिलावट न हो. जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव है उनके लिए नारियल तेल सेक्स लुब्रिकेंट का सबसे बेहतरीन विकल्प है.