ये 5 शिकायतें पति-पत्नी के बीच अक्सर बन जाती है झगड़े की वजह, आपने भी जरूर किया होगा इसका अनुभव
जब एक लड़का-लड़की शादी के बंधन में बंधते हैं तो शुरुआत में वो एक-दूसरे की पसंद-नापसंद और आदतों को खास तौर पर ख्याल रखते हैं, लेकिन जैसे ही उनकी रिश्ता पुराना होने लगता है. तब अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर नोकझोंक होने लगती है.
शादी (Marriage) का बंधन एक ऐसा अटूट बंधन होता है, जिसमें एक लड़का और लड़की जिंदगी के सुख-दुख में एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा करते हैं. पति-पत्नी को वैवाहिक रिश्ते (Marital Relationship) की गाड़ी के दो पहियों के समान माना जाता है. शादीशुदा रिश्ते की गाड़ी सुख की पटरी पर निरंतर आगे बढ़ती रहे, इसलिए इन पहियों का हरदम एक साथ चलना बेहद जरूरी है. जब एक लड़का-लड़की शादी के बंधन में बंधते हैं तो शुरुआत में वो एक-दूसरे की पसंद-नापसंद और आदतों का खास तौर पर ख्याल रखते हैं, लेकिन जैसे ही उनका रिश्ता (Relationship) पुराना होने लगता है उनके बीच अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर नोकझोंक होने लगती है.
यहां गौर करने वाली बात तो यह है कि जब पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार कम और नोकझोंक ज्यादा होने लगे तो यह उनके रिश्ते में कड़वाहट की वजह भी बन सकता है. चलिए हम आपको बताते हैं ऐसी ही 5 शिकायतें (Complaingt) जो पति-पत्नी अक्सर एक-दूसरे से करते हैं और फिर झगड़ना शुरू कर देते (Fight Between Husband and Wife) हैं.
1- तुम्हारा प्यार पहले की तरह नहीं रहा
शादी के कुछ साल बीत जाने के बाद अक्सर पति-पत्नी एक-दूसरे से ये शिकायत जरूर करते हैं कि तुम मुझे पहले की तरह प्यार नहीं करते या तुम्हारा प्यार अब पहले की तरह नहीं रहा. दरअसल, एक अध्ययन के अनुसार, जब शादी के बाद पति-पत्नी एक-दूसरे के करीब आते हैं तो उस दौरान शरीर में कुछ ऐसे केमिकल रिलीज होते हैं जो उनके बीच प्यार की स्थिति पैदा करते हैं, लेकिन ये केमिकल हमेशा एक ही स्तर पर नहीं रहते. धीरे-धीरे केमिकल का प्रभाव शरीर से बिल्कुल खत्म हो जाता है तब पति-पत्नी के बीच प्यार कम होने लगता है और दोनों को एक-दूसरे की खामियां नजर आने लगती हैं. यह भी पढ़ें: रिलेशनशिप में जब होने लगे ये 5 बातें तो समझ लीजिए कि आप हो रहे हैं भावनात्मक शोषण के शिकार
2- तुम पहले जैसे नहीं रहे, बदल गए हो
शादी के शुरुआती कुछ महीनों में पति-पत्नी एक-दूसरे पर बेइंतहा प्यार लुटाते हैं. उन्हें एक-दूसरे के साथ समय बिताना अच्छा लगता है, लेकिन शादी के 2-3 साल में ही उनके प्यार की डोर कमजोर पड़ने लगती है. ऐसे में अक्सर पति-पत्नी एक-दूसरे से शिकायत करते हैं कि तुम पहले जैसे नहीं रहे, बिल्कुल बदल गए हो. दरअसल, परिवार की बढ़ती जिम्मेदारियां और भविष्य की चिंता वैवाहिक रिश्ते पर हावी होने लगती है, जिसके चलते पति-पत्नी के बीच इस तरह की शिकायत आम हो जाती है.
3- तुम्हें मुझमें अच्छाई नजर ही नहीं आती
शादी के कुछ महीने कपल्स हंसी-खुशी एक-दूसरे के साथ बिताते हैं और एक-दूसरे से कोई शिकायत नहीं करते, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता है दोनों के बीद नोकझोंक बढ़ने लगती है. जब भी किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच नोकझोंक होती है तो वो ये जरूर कहते दिखाई देते हैं कि अब तो तुम्हें मेरे अंदर कोई अच्छाई नजर ही नहीं आती है, सिर्फ मेरी बुराईयां ही दिखती हैं. बस इसी बात को लेकर दोनों के बीच जंग छिड़ जाती है.
4- तुमसे कोई उम्मीद लगाना बेकार है
शादी के शुरुआती कुछ महीनों में पति-पत्नी बिना कहे ही एक-दूसरे कि दिल की बात समझ लेते हैं. एक-दूसरे को इंप्रेस करने और प्यार जताने के लिए सरप्राइज प्लान करते हैं, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता है ये चीजें रिश्ते से गायब सी होने लगती हैं. एक ओर जहां ऑफिस जाने के बाद पति-पत्नी फोन करके एक-दूसरे का हाल पूछते हैं तो कुछ समय बाद यह सब भी बंद हो जाता है. हालांकि महिलाएं शादी के काफी समय बाद भी पति से ढेर सारी उम्मीदें लगाकर रखती हैं और जब पति उन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता है तो फिर यह जरूर कहती हैं कि तुमसे तो कोई उम्मीद लगाना ही बेकार है. बस इसी बात को लेकर दोनों बीच झगड़ा शुरू हो जाता है.
5- हर बात में दखलअंदाजी क्यों करती हो?
जब पति-पत्नी शादी के पवित्र बंधन में बंधते हैं तो हर काम में एक-दूसरे की राय जरूर लेते हैं, लेकिन जब रिश्ता पुराना होने लगता है तो दोनों ही अपनी मर्जी से फैसला करने लगते हैं. शादी के बाद अधिकांश पुरुष अपनी पत्नी से यह शिकायत करते हैं कि उनकी पत्नी हर बात में उन्हें टोकती है और हर काम में दखल देती हैं. कई बार पुरुष यहां तक कह जाते हैं कि तुम मुझे चैन से क्यों नहीं जीने देती? क्या मेरे हर काम में दखलअंदाजी जरूरी है. पति की यह बात पत्नी को बुरी लग जाती है और यह शिकायत झगड़े की वजह बन जाती है. यह भी पढ़ें: इन 5 वजहों से आ सकती है प्यार भरे रिश्ते में दरार, इन्हें अपने रिलेशनशिप पर न होने दें हावी
बहरहाल, अगर आपके रिश्ते में भी इस तरह की कोई शिकायत आने लगे तो अपने रिश्ते को सुधारने के लिए पति-पत्नी दोनों के एक-दूसरे से बात करनी चाहिए और समझदारी से अपने रिश्ते में आ रही दिक्कतों को दूर करने की कोशिश करनी चाहिए.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.