Surya Grahan 2020: 21 जून को लग रहा है सूर्य ग्रहण, पढ़ें समय, तिथि और दृश्यता

देश में आगामी रविवार यानि 21 जून को सूर्य ग्रहण लगने वाला है. सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य की रौशनी पृथ्वी पर पूरी तरह से नहीं आएगी. यह सूर्य ग्रहण पूर्ण सूर्यग्रहण नहीं है, बल्कि वलयाकार सूर्य ग्रहण हैं. यह ग्रहण रविवार सुबह 9 बजकर 15 मिनट से लेकर दोपहर 3 बजकर 4 मिनट तक जारी रहेगा.

Surya Grahan 2020: 21 जून को लग रहा है सूर्य ग्रहण, पढ़ें समय, तिथि और दृश्यता
सूर्य ग्रहण 2020 (Photo Credits: Pixabay)

Surya Grahan 2020: देश में आगामी रविवार यानि 21 जून को सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) लगने वाला है. सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य (Sun) की रौशनी पृथ्वी (Earth) पर पूरी तरह से नहीं आएगी. यह सूर्य ग्रहण पूर्ण सूर्यग्रहण नहीं है, बल्कि वलयाकार सूर्य ग्रहण हैं. यह ग्रहण रविवार सुबह 9 बजकर 15 मिनट से लेकर दोपहर 3 बजकर 4 मिनट तक जारी रहेगा. बता दें कि सूर्य ग्रहण अमावस्या के दिन तब घटित होता है जब चंद्रमा पृथ्वी एवं सूर्य के मध्य आ जाता है तथा ये तीनों एक ही सीध में होते हैं. वलयाकार सूर्य ग्रहण तब घटित होता है जब चंद्रमा का कोणीय व्यास सूर्य के कोणीय व्यास की अपेक्षा छोटा होता है जिसके परिणामस्वरूप चंद्रमा सूर्य को पूर्णतया ढक नहीं पाता है. फलत: चंद्रमा के चतुर्दिक सूर्य चक्रिका का छल्ला दिखाई देता है.

सूर्य ग्रहण का यह नजारा भारत समेत पड़ोसी देश नेपाल, पाकिस्तान, सऊदी अरब, यूएई, एथोपिया तथा कोंगों में भी दिखाई देगा. वहीं भारत में देहरादून, सिरसा अथवा टिहरी कुछ प्रसिद्ध शहर है जहां पर लोग वलयाकार सूर्य ग्रहण का खूबसूरत नजारा देख पाएंगे. देश के अन्य हिस्सों में आंशिक सूर्य ग्रहण दिखाई देगा. भारत के प्रयागराज शहर में यह ग्रहण 78 प्रतिशत दिखाई देगा. इसके अलावा हरियाणा के सिरसा, कुरुक्षेत्र, राजस्थान के सूरजगढ़, उत्‍तराखंड के देहरादून और चमोली में इसे पूरी तरह से देखा जा सकेगा.

यह भी पढ़ें- Surya Grahan 2020 Sutak Time: कब लगेगा सूर्य ग्रहण का सूतक, जानें इस अवधि के दौरान बरतनी चाहिए कौन सी सावधानियां

बता दें कि 21 जून को लगने वाला सूर्य ग्रहण इस साल का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण होगा. यह इंतना लंबा होगा कि कई घंटे तक पृथ्वी पर रात जैसा अंधेरा छाया रहेगा. सूर्य ग्रहण दोपहर 12:10 बजे अपने चरम पर होगा. इस दौरान करीब 6 घंटे लंबे समय तक दिन में भी पृथ्वी पर रात जैसा अंधेरा छाया रहेगा क्योंकि सूर्य ग्रहण लगने से सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर नहीं पहुंचेगा.


संबंधित खबरें

TATA IPL Points Table 2025 Update: तकनीकी कारणों से पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच हुआ रद्द, यहां देखें इंडियन प्रीमियर लीग का अपडेटेड अंक तालिका

Ishan Kishan New Milestone: ईशान किशन ने अपने नाम किया 'महारिकॉर्ड', एमएस धोनी की बराबरी की, देखें आंकेड़े

IPL 2025 Playoffs Scenarios: आईपीएल प्लेऑफ के लिए 7 टीमों के बीच जबरदस्त जंग, बारिश ने SRH को किया बाहर, जानिए बाकी टीमों की क्वालिफिकेशन सेनारियो

SRH vs DC TATA IPL 2025 Scorecard: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस से हुई बाहर, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला बारिश के कारण हुआ रद्द

\