Sexting करती है सेक्स के लिए उत्तेजित, सेक्स्टिंग के जरिए भेजें ये मैसेजेस, पार्टनर का बन जाएगा मूड

अब तक आपने फोरप्ले, आफ्टर प्ले के बारे में सुना होगा. बहुत ही कम लोग ही हैं जो सेक्स्टिंग के बारे में जानते होंगे. कोई बात नहीं आज हम आपको बताते हैं सेक्स्टिंग क्या होती है और इससे पार्टनर को कैसे उत्तेजित किया जा सकता है. सेक्सटिंग या यूं कहें सेक्स टेक्सटिंग जिसका मतलब है सेक्सी तस्वीरें और मैसेज अपने मोबाइल से एक दूसरे को भेजना.

प्रतीकात्मक तस्वीर: (Photo Credits: Pixabay)

अब तक आपने फोरप्ले, आफ्टर प्ले के बारे में सुना होगा. बहुत ही कम लोग ही हैं जो सेक्स्टिंग के बारे में जानते होंगे. कोई बात नहीं आज हम आपको बताते हैं सेक्स्टिंग क्या होती है और इससे पार्टनर को कैसे उत्तेजित किया जा सकता है. सेक्सटिंग या यूं कहें सेक्स टेक्सटिंग जिसका मतलब है सेक्सी तस्वीरें और मैसेज अपने मोबाइल से एक दूसरे को भेजना. आजकल के डिजिटल दौर में इसका प्रचलन बढ़ गया है. लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में रहने वाले कपल सेक्स्टिंग ज्यादा करते हैं. जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है अर्थात् सेक्सटिंग दो शब्दों सेक्स और टेक्स्ट से मिलकर बना है जिसका अर्थ है सेक्स से जुड़ा मैसेज भेजना. सेक्सटिंग के जरिए लोग बिना किसी संकोच के अपनी यौन इच्छाएं जाहिर कर रहे हैं. इसके माध्यम से ज्यादातर लोग दूसरे व्यक्ति के साथ यौन संबंधी या गंदे मजाक करके भी उसे अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं. आमतौर पर चैटिंग और मैसेज की तरह ही सेक्सटिंग भी किया जाता है, फर्क बस इतना होता है कि सेक्सटिंग में व्यक्ति अंतरंग और सेक्सुअल बातें करता है. आइए जानते हैं कि सेक्सटिंग कैसे की जाती है.

ये मैसेजेस भेजकर अपने पार्टनर को करें उत्तेजित

यह भी पढ़ें: इंटीमेट होने से पहले हर कपल को करनी चाहिए ये 5 चीजें, सेक्स का मजा हो जाएगा डबल

 ऊपर दी गई सारी चीजें यानी सेक्शुअल क्रियाएं सेक्सटिंग के अंतर्गत आती हैं. इसके अलावा लड़कियां और लड़के अपने पार्टनर को अपने अंतरंग वीडियो बनाकर भी भेज सकते हैं. बहुत से पार्टनर घर आने से पहले अपने पार्टनर के साथ सेक्स्टिंग करते हैं ताकि उनकी पार्टनर सेक्स के लिए तैयार रहे.
Share Now

\