Sex Tips: लार, वैसलीन और नारियल तेल से लेकर लोशन तक, इन चीजों का भूलकर भी न करें ल्यूब की तरह इस्तेमाल
चिकनाई यानी ल्यूब सेक्स का महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसके इस्तेमाल से सेक्स के दौरान दर्द नहीं होता. सेक्स करते समय घर्षण को कम करने में मदद करने के लिए ल्यूब का उपयोग किया जाता है. कभी-कभी महिला का वजाइनल एरिया गिला नहीं होता, जिसकी वजह से उन्हें सेक्स करते वक्त बहुत दर्द होता है, इस दर्द से बचने के लिए ल्यूब का इस्तेमाल किया जाता है.
चिकनाई यानी ल्यूब सेक्स का महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसके इस्तेमाल से सेक्स के दौरान दर्द नहीं होता. सेक्स करते समय घर्षण को कम करने में मदद करने के लिए ल्यूब का उपयोग किया जाता है. कभी-कभी महिला का वजाइनल एरिया गिला नहीं होता, जिसकी वजह से उन्हें सेक्स करते वक्त बहुत दर्द होता है, इस दर्द से बचने के लिए ल्यूब का इस्तेमाल किया जाता है, हालांकि हमेशा आपके पास स्टोर से ख़रीदा हुआ ल्यूब मौजूद नहीं होता है, इसलिए बहुत बार लोग घर में मौजूद चीजों का इस्तेमाल ल्यूब के रूप में कर लेते हैं. कुछ लोग नारियल तेल, लार वैसलीन या घर में पड़े किसी भी लोशन का इस्तेमाल ल्यूब के रूप में कर लेते हैं. लेकिन वे इस बात से अंजान होते हैं कि इसका उनके स्वास्थ्य पर कितना बुरा असर पड़ सकता है.
इन चीजों का इस्तेमाल वजाइना के अंदर करने के लिए नहीं है. इन सब चीजों से आपका वजाइनल PH लिवर बिगड़ जाएगा. आइए आपको बताते हैं लार, वैसलीन और नारियल तेल का ल्यूब के तौर पर इस्तेमाल करने से आपके वजाइना पर क्या बुरा प्रभाव पड़ सकता है. यह भी पढ़ें: मास्टरबेशन के दौरान ल्यूब के तौर पर गलती से भी न करें टूथपेस्ट का इस्तेमाल, इससे आपके प्राइवेट पार्ट में हो सकती हैं ये समस्याएं
लार- (Saliva)
बहुत से लोग XXX पोर्न फिल्मों से प्रेरित होकर लार का इस्तेमाल ल्यूब के रूप में करते हैं, कुछ लोगों को यह वास्तव में सुपर सेक्सी लगता है. लेकिन लार का इस्तेमाल ल्यूब के रूप में करना ठीक नहीं है, क्योंकि इससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है.
नारियल का तेल (Coconut Oil)
नारियल तेल बहुत सारे प्रक्रति गुणों से भरा हुआ है, लेकिन सेक्स के दौरान इसका इस्तेमाल ल्यूब के रूप में करना ठीक नहीं है, ये न सिर्फ वजाइनल एनवायरमेंट को खराब करता है, बल्कि समय पर सफाई न करने पर इंफेक्शन का कारण भी बनता है.
वैसलीन (Vaseline)
पेट्रोलियम जेली (Petroleum Jelly) भी एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल आप ल्यूब के रूप में नहीं कर सकते हैं. नारियल तेल की तरह ही ये आपके वजाइना के PH लेवल को बिगाड़ सकता है.
लोशन (Lotion)
एक्पर्ट्स ने हमेशा योनी में किसी भी सुगंधित प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करने की सलाह दी है और लोशन उनमें से एक है. उनके अन्दर ऐसे केमिकल हो सकते हैं, तो आपकी योनी को नुक्सान पहुंचा सकते हैं.
सेक्स के दौरान दर्द और ड्रायनेस को कम करने की बात आती है तो, दुकान से ख़रीदे गए ल्यूब अच्छे विकल्प हैं. बहुत से लोग एलोवेरा जेल और इसी तरह के अन्य प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ल्यूब के तौर पर करते हैं, लेकिन आपको डॉक्टर के सलाह के बिना इस तरह के किसी भी ट्रिक को नहीं आज़माना चाहिए.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.