Rose Day 2019: ट्विटर पर सिंगल लड़कों का छलका दर्द, बोले- उनके भी अच्छे दिन आएंगे
फरवरी महीने की हवा में प्यार की बयार होती है क्योंकि इस महीने वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है. यह वीक कपल्स के लिए एक्साईटमेंट से भरा होता है क्योंकि उन्हें अपने पार्टनर से मिलने वाले सरप्राइज गिफ्ट का इंतजार होता है...
फरवरी महीने की हवा में प्यार की बयार होती है क्योंकि इस महीने वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) मनाया जाता है. यह वीक कपल्स के लिए एक्साईटमेंट से भरा होता है क्योंकि उन्हें अपने पार्टनर से मिलने वाले सरप्राइज गिफ्ट का इंतजार होता है. तो वहीं ये वीक सिंगल और प्यार में नाकामयाब लोगों के लिए बहुत दर्द भरा होता है क्योंकि उनका ये वीक तनहाइयों भरा होता है.
कुछ सिंगल और प्यार में नाकामयाब लोगों ने ट्विटर पर कुछ पोस्ट के जरिए अपने दर्द को बयां किया है. इस पोस्ट में एक लड़का समंदर किनारे दुपट्टा ओढ़े एक लड़की के साथ रोमांस करता हुआ दिखाई देता है लकिन जब दुपट्टा उठता है तो मंजर कुछ और ही होता है.आइए आपको दिखाते हैं वो पोस्ट.
कुछ पोस्ट तो इतने फनी हैं कि आप अपने आपको लोट पोट होने से रोक नहीं पाएंगे. आइए आपको दिखाते हैं वो फनी पोस्ट.
इन पोस्ट को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं की ये सिर्फ कुछ फनी पोस्ट नहीं बल्कि सिंगल और प्यार में नाकामयाब लोगों का दर्द है जिसे पोस्ट के जरिए बयां किया है.