देश में 28 जुलाई से सावन की मचेगी धूम, 19 साल बाद बन रहा है दुर्लभ संयोग
हिंदू कैलेंडर के मुताबिक 19 साल बाद पहली बार ऐसा संयोग बन रहा है कि लोगों को पूरे 30 दिन पूजा-पाठ के लिए समय मिल रहा हैं. अब तक देखा गया है कि सावन का महीना 28 दिन या फिर 29 दिन का ही होता है
नई दिल्ली: भगवान शिव के पूजा पाठ में लीन रहने वाले भक्तों को सावन महीने का बेसब्री से इंतजार होता है. उनका वह इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. 28 जुलाई से सावन के महीने की धूम मचने जा रही हैं. हिंदू रीति रिवाज में सावन का महीना बहुत ही पवित्र माना जाता है. इस महीने को लेकर ऐसी मान्यता है कि इस महीने में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा पाठ करने वाले हर भक्त की मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
इस साल सावन महीना बाकी वर्षों से खास माना जा रहा है. हिंदू कैलेंडर के मुताबिक 19 साल बाद पहली बार ऐसा संयोग बन रहा है कि लोगों को पूरे 30 दिन तक पूजा-पाठ के लिए समय मिलेगा. अब तक देखा गया है कि सावन का महीना 28 या फिर 29 दिन का ही होता है. जिसमें 4 सोमवार होते हैं. लेकिन इस साल लोगों को 5 सोमवार मिलेंगे. भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना में लीन रहने वाले भक्त भी सावन के 30 दिन मिलने पर अपने को धन्य महसूस कर रहे हैं.
बता दें कि संक्रांति के हिसाब से सावन का महीना 16 जुलाई से शुरु हो चुका है. पर इस प्रकार की गणना ज्यादातर पहाड़ी इलाकों में ही की जाती है. पूर्णिमा की गणना के अनुसार इस साल सावन का पवित्र महीना 28 जुलाई से शुरू हो रहा है. देश में ज्यादतार सावन की गिनती पूर्णिमा से ही की जाती है.
गौरतलब हो कि सावन माह में तीन प्रकार के व्रत रखें जाते हैं जिसमें सावन सोमवार व्रत, सोलह सोमवार व्रत, प्रदोष व्रत शामिल हैं.