Pitru Paksha 2019: मृत परिजनों को सपने में देखना किस बात की ओर करता है इशारा, जानें ऐसे सपनों का मतलब

इन दिनों पितृ पक्ष चल रहा है, ऐसे में अगर आपको अपने मृत परिजन सपने में दर्शन देते हैं तो ऐसे सपनों से घबराए नहीं, बल्कि अपने पितरों द्वारा सपने में दिए जा रहे संकेतों को समझने का प्रयास करें. मनोविज्ञान का मानना है कि इस तरह के सपनों में खास संदेश छिपे होते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Pitru Paksha 2019: जीवन (Life) और मृत्यु (Death) एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, जो इस संसार में जन्म लेकर आया है उसकी मृत्यु भी निश्चित है. जब किसी परिवार के बड़े-बुजुर्गों की मृत्यु हो जाती है तो उनकी आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध (Shradh), तर्पण (Tarpan) और पिंडदान (Pind daan) जैसे कर्म कराए जाते हैं. मृत्यु के बाद घर-परिवार के मृत परिजन पितृ योनी में चले जाते हैं और मान्यता है कि हर साल पितृ पक्ष (Pitru Paksha) के दौरान ये पूर्वज अपने परिजनों से अपने हिस्से का अन्न, जल ग्रहण करने के लिए धरती पर आते हैं. पितृ पक्ष के दौरान पितर परिजनों के बीच रहते हैं और पिंडदान, तर्पण और श्राद्ध ग्रहण करते हैं. कई बार ये मृत परिजन परिवार के किसी सदस्य के सपने में आकर अपनी इच्छाएं जाहिर करते हैं, जिन्हें समझना बेहद जरूरी है.

इन दिनों पितृ पक्ष चल रहा है, ऐसे में अगर आपको अपने मृत परिजन सपने (Dreams of Ancestors) में दर्शन देते हैं तो ऐसे सपनों से घबराए नहीं, बल्कि अपने पितरों द्वारा सपने में दिए जा रहे संकेतों को समझने का प्रयास करें. मनोविज्ञान का मानना है कि इस तरह के सपनों में खास संदेश छिपे होते हैं. खासकर, अगर पितृ पक्ष के दौरान कोई मृत करीबी या परिजन सपने में दिखे तो इस बात का संकेत है कि वो अपनी किसी इच्छा के बारे में बताना चाहते हैं. चलिए जानते हैं सपने में मृत परिजनों का दिखाई देना किस ओर इशारा करता है और ऐसे सपनों के क्या मतलब हो सकते हैं. यह भी पढ़ें: Pitru Paksha 2019: पितृ पक्ष के दौरान जरूरतमंदों को दान करें ये चीजें, इससे मिलता है पितरों का आशीर्वाद

मृत परिजनों के सपनों का अर्थ-

गौरतलब है कि आध्यात्म और मनोविज्ञान दोनों में इस बात का जिक्र किया गया है कि हमारे अपने जो इस दुनिया को छोड़ कर जा चुके हैं वो सपनों के जरिए हमें कोई न कोई संदेश देने की कोशिश करते हैं, जिन्हें समझने की जरूरत है. कई बार ऐसे सपने लोगों को अपने जीवन में आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित भी करते हैं.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को प्रचलित मान्यताओं के आधार पर सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है और यह लेखक की निजी राय है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.

Share Now

\