जाने सप्ताह के किस दिन करें कौन से देवी-देवता की पूजा

रविवार के दिन सुबह भगवान सूर्यदेव की पूजा अवश्य करें

हिन्दू धर्म कहता है कि हर दिन किसी-ना-किसी एक देवता के नाम पर समर्पित है. उसी के अनुसार सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग देवताओं के पूजन का विधान बताया गया है. माना जाता है कि इन दिनों के अनुसार भगवान की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है. वैसे अगर बात करें इंसान की तो उसकी इच्छाएं अनंत होती है और उसे पूरा करने के लिए हर विधि से पूजा करता है. जरा आप भी जान लें किस दिन किस भगवान की करें पूजा.

रविवार: रविवार के दिन सुबह भगवान सूर्यदेव की पूजा अवश्य करें. इस दिन सूर्य भगवान की पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि, धन-संपत्ति और शत्रुओं से सुरक्षा मिलती है. रविवार के दिन उपासक को तेल से निर्मित नमकीन खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए. इस दिन सूर्य अस्त होने के बाद भोजन करें. अच्छा होगा कि रविवार को आप लाल कपड़े पहनें.

सोमवार: यह दिन भगवान महादेव का होता है. इस दिन शंकर भगवान की पूजा करने वाले भक्त को सूर्योदय से पूर्व स्नान कर लेना चाहिए और उसी दिन सोमवार का व्रत का संकल्प ले कर शिव भगवान के मंदिर में जाकर दूध और शुद्ध जल से शिवलिंग का अभिषेक कर बेलपत्र अर्पित करना चाहिए. भगवान शिव के आरती का जाप करें. भगवान भोलेनाथ को बड़ा दयालु माना जाता है. इसलिए इस दिन शिव की पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है.

मंगलवार: इस दिन को हनुमान जी की उपासना के लिए सर्वोत्म माना जाता है. भक्त सुबह स्नान करने के बाद बजरंगबली के मंदिर में जाकर पूजा कर सकते हैं. माना जाता है कि भक्त अगर मंगलवार के दिन राम मंदिर में जाएं और दाहिने हाथ के अंगुठे से हनुमान जी के सिर से सिंदूर लेकर सीता माता श्री चरणों में लगा दें इससे उसकी हर मनोकामना पूरी हो जाएगी.

बुधवार: इस दिन को भगवान गणेश की पूजा का विधान है. मान्यता है कि बुधवार के दिन पूजा करने से भगवान गणेश भक्तों पर प्रसन्न होकर दुखों को हरते हैं. वहीं बुधवार के दिन बुध ग्रह की पूजा की जाती है. बुधवार के दिन उपासक को नमक नहीं खाना चाहिए. यदि लगता है कि आपके पैसे फिजूल खर्च हो रहे हैं तो बुधवार के दिन आप व्रत कर सकते हैं.

गुरुवार: गुरुवार को तो धर्म का दिन मानते हैं. इस दिन भगवान श्रीहरि विष्णुजी की पूजा की जाती है तो कहीं ब्रहस्पति देव और केले के पेड़ की पूजा की जाती है.

शुक्रवार: शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी, दुर्गा, संतोषी मां और शुक्र ग्रह को समर्पित है. इस दिन मां दुर्गा की पूजा की जाती है. इस दिन महिलाएं मां की पूजा करती हैं और अपने जीवन के लिए दुआ मांगती हैं.

शनिवार: इस दिन को भगवान शनि का माना जाता है. इस दिन पवनपुत्र हनुमान जी की पूजा और शनिदेव की आराधना करने का भी शुभ माना जाता है.

Share Now

\