Bihar Shravani Fair: श्रावणी मेले में रोजाना होगी गंगा आरती, कांवड़ियों के लिए तैयार हो रही टेंट सिटी

श्रावण माह में बड़ी संख्या में कांवड़िये भागलपुर के सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर झारखंड के देवघर बाबा बैद्यनाथ के जलाभिषेक करने जाते हैं.

Kawad-yatra-2024

Bihar Shravani Fair:  श्रावण माह में बड़ी संख्या में कांवड़िये भागलपुर के सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर झारखंड के देवघर बाबा बैद्यनाथ के जलाभिषेक करने जाते हैं. इन श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए प्रदेश पर्यटन विभाग हर संभव तैयारी में जुटा है. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के शुरू होने में अब लगभग एक सप्ताह शेष है. पर्यटन विभाग श्रावणी मेला के बेहतर आयोजन के लिए जरूरी तैयारियां पूरी कर चुका है. पर्यटन विभाग के मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि पदाधिकारियों की टीम ने श्रावणी मेला स्थान सुल्तानगंज से मेला पथ में झारखंड बॉर्डर तक निरीक्षण किये हैं, जो भी कमी दिखाई दी उसे दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

कांवड़ियों के ठहरने के लिए बांका, मुंगेर और सुल्तानगंज में टेंट सिटी बनाई जा रही है. वहां श्रद्धालुओं को हर सुविधा मिलेगी. मुंगेर के धोबई में 200, खैरा 200 और बांका के अबरखा में 600 बेड की टेंट सिटी बन रही है. सुल्तानगंज में भी टेंट सिटी में 200 कांवड़ियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. हर टेंट सिटी में 500 से 1000 की संख्या में कांवड़ स्टैंड बनाए जा रहे हैं. श्रावणी मेला के दौरान सुल्तानगंज में गंगा तट पर प्रशासनिक पदाधिकारियों की तैनाती रहेगी. साथ ही गंगा आरती की व्यवस्था भी रहेगी. कांवड़ियों के लिए बैठने के लिए जगह-जगह पर बेंच और कांवड़ रखने के लिए सौंदर्यीकृत स्टैंड बनाए जा रहे हैं. यह भी पढे: Muharram & Ashura 2024: कब है मुहर्रम? जानें शिया-सुन्नी आशूरा को विभिन्न तरह से क्यों मनाते हैं और क्या है इसकी कहानी?

कचरा प्रबंधन की उचित व्यवस्था की गई है. कचरा का संग्रहण और उनका निस्तारण लगातार किया जाता रहेगा. पूरे मेला क्षेत्र में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. शौचालयों में लगातार साफ-सफाई का कार्य किया जाएगा. इसके साथ ही यदि किसी श्रद्धालु को कोई भी समस्या हो तो उसके समाधान के लिए 24 घंटे हेल्पलाइन का संचालन किया जाएगा, जहां से उन्हें तत्काल समाधान मिलेगा. उन्होंने बताया कि इस मेले में प्रदेश के बाहर के भी बड़ी संख्या में कांवड़िए पहुंचते हैं. विभाग इस बार इस सोच के साथ काम कर रहा है कि जब कांवड़िए यहां से वापस अपने राज्य लौटें तो बिहार की एक बेहतर छवि लेकर लौटें. बताया गया है कि टेंट सिटी में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिससे कांवड़ियों का मनोरंजन भी हो सकेगा. देवघर बाबा भोलेनाथ के प्रमुख धार्मिक स्थलों में एक महत्वपूर्ण स्थल है. शिव भारतीय सनातन संस्कृति के अराध्य देव हैं..

Share Now

संबंधित खबरें

South Africa vs West Indies, 2nd T20I Match Live Score Update: सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा हैं दूसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर अपडेट

South Africa vs West Indies, 2nd T20I Match Live Toss And Scorecard: सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

Pakistan vs Australia, 1st T20I Match Scorecard: लाहौर में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 22 रनों से रौंदा, सईम अयूब और अबरार अहमद ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें PAK बनाम AUS मैच का स्कोरकार्ड

\