क्या करें जब सेक्स के दौरान महिला पार्टनर के प्राइवेट पार्ट में फंस जाए कंडोम?

कंडोम अनचाहे गर्भ और यौन संक्रमित रोगों के खतरे को कम करने का सबसे कारगर और सुरक्षित विकल्प माना जाता है, लेकिन कई बार सेक्स के दौरान कंडोम महिला पार्टनर के प्राइवेट पार्ट में फंस जाता है, तो कुछ लोगों का कंडोम महिला पार्टनर के प्राइवेट पार्ट में इंसर्ट करने के बादह फट जाता है

कंडोम (Photo Credits: Facebook)

अधिकतर कपल्स सेक्स (Sex) के दौरान कंडोम (Condom) का इस्तेमाल करते हैं, ताकि वे अनचाहे गर्भ (Unwanted Pregnancy) और यौन संक्रमित रोगों (STI) के खतरे से बच सकें. सुरक्षित सेक्स के लिए कंडोम का इस्तेमाल करना बेहद महत्वपूर्ण  माना जाता है, ताकि कपल्स बेफिक्र होकर एक-दूसरे के आगोश में समाकर सेक्स का लुत्फ उठा सकें. कंडोम अनचाहे गर्भ और यौन संक्रमित रोगों के खतरे को कम करने का सबसे कारगर और सुरक्षित विकल्प माना जाता है, लेकिन कई बार सेक्स के दौरान कंडोम महिला पार्टनर के प्राइवेट पार्ट (Private Part) में फंस जाता है, तो कुछ लोगों का कंडोम महिला पार्टनर के प्राइवेट पार्ट में इंसर्ट करने के बाद फट जाता है. हालांकि कंडोम का फट जाना या महिला पार्टनर के वेजाइना में फंस जाना अनसेफ सेक्स (Unsafe Sex) की कटैगरी में आता है.

दरअसल, कई बार कंडोम महिला के प्राइवेट पार्ट में उस वक्त फंस जाता है, जब पुरुष पूरी तरह से स्खलित हो चुका होता है और उसका पेनिस छोटा पड़ जाता है. इस स्थिति में महिला के प्राइवेट पार्ट में कंडोम के फंसने की संभावना अधिक होती है.

ऐसी स्थिति में क्या करें?

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स  पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

Share Now

\