Hot Sex Tips: एक ही समय में दो Orgasm पाने के लिए कौन सा सेक्स पोजीशन है बेस्ट? जानें मिश्रित ऑर्गेज्म से जुड़ी खास बातें

क्या कभी आपने सोचा है कि एक बार में एक नहीं बल्कि दो अलग-अलग तरह के ऑर्गेज्म को हासिल करना आपके लिए कितना जादुई होगा? जी हां मिश्रित ऑर्गेज्म पाना नामुमकिन नहीं है, क्योंकि सेक्स के दौरान इसे पाना संभव है. खासकर महिलाएं सेक्स के दौरान दो ऑर्गेज्म को एक साथ प्राप्त कर सकती हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Unsplash)

Two Orgasms at the Same Time: सेक्स (Sex) के दौरान हर कोई ऑर्गेज्म (Orgasm) पाने की ख्वाहिश रखता है, लेकिन कई कारणों की वजह के कुछ कपल्स इससे वंचित रह जाते हैं. हालांकि कई लोग सेक्स (Sex) के दौरान चरम सुख को आसानी से प्राप्त कर लेते हैं, लेकिन यहां सवाल यह है कि क्या कभी आपने सोचा है कि एक बार में एक नहीं बल्कि दो अलग-अलग तरह के ऑर्गेज्म को हासिल करना आपके लिए कितना जादुई होगा? जी हां मिश्रित ऑर्गेज्म (Blended Orgasm) पाना नामुमकिन नहीं है, क्योंकि सेक्स के दौरान इसे पाना संभव है. खासकर महिलाएं सेक्स के दौरान दो ऑर्गेज्म (Two Orgasm At A Time) को एक साथ प्राप्त कर सकती हैं.

हालांकि इसमें चार में से कोई भी शामिल हो सकता है. वेजाइनल, क्लिटोरल, एनल और एरोजेनस. ज्यादातर मिश्रित ऑर्गेज्म क्लिटोरल और वेजाइनल ऑर्गेज्म के बारे में होते हैं, क्योंकि उसे प्राप्त करना आसान होता है. चलिए विस्तार से जानते हैं कि मिश्रित ऑर्गेज्म पाने के लिए कौन सा सेक्स पोजीशन बेस्ट है और इससे जुड़ी ऐसी कौन सी बातें हैं जो आपको पता होनी चाहिए.

कैसे प्राप्त करें मिश्रित ऑर्गेज्म?

महिलाओं के लिए ऑर्गेज्म प्राप्त करना थोड़ी देर की प्रक्रिया है, क्योंकि यह अधिकांश पुरुषों के लिए है. ऐसे में एक ही बार में दो ऑर्गेज्म पाना उनके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है. अगर आप हस्तमैथुन के जरिए मिश्रित ऑर्गेज्म पाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने जी-स्पॉट को उत्तेजित करना शुरू करना होगा. आप चाहें तो अपनी उंगली का उपयोग कर सकती हैं या फिर सेक्स टॉय का उपयोग करें. इसे सर्कुलर मोशन में घुमाते रहें, इससे आपको सेंसेशन का एहसास होगा और ऑर्गेज्म पाने की राह आसान होगी. यह भी पढ़ें: Sex Secrets of Men That Every Woman Must Know: पुरुषों के बारे में वो 5 सेक्स सीक्रेट्स जो हर महिला को जरूर जानना चाहिए!

अगला कदम अपने दूसरे हाथ की मदद लेना और अपने क्लिटरिज को रगड़ना शुरू करना होगा. यदि आपको लगता है कि यह बहुत काम की बात है तो इसे आसान बनाने के लिए ल्यूब का इस्तेमाल करें. एक बार जब आपके क्लिटोरिस और जी-स्पॉट दोनों को पर्याप्त उत्तेजित हो जाते हैं तो आप एक मिश्रित संभोग पाने में कामयाब हो सकते हैं. चलिए जानते हैं एक ही समय में दो ऑर्गेज्म पाने के लिए कौन सा सेक्स पोजीशन बेस्ट है?

बहरहाल, आपका साथी विभिन्न तरीकों को आजमा सकता है जैसे- अपनी उंगलियों से क्लिट को रगड़ना या उसे अपनी जीभ से चाटना इत्यादि. एक बार जब क्लिट पर्याप्त गीला हो जाए तब पेनिट्रेनेशन करके सेक्स के दौरान एक ही समय में दो ऑर्गेज्म को प्राप्त किया जा सकता है.

Share Now

\