ये 5 विभिन्न सेक्स पोजीशन जो आपके जी-स्पॉट को भरपूर रोमांच प्रदान कर सकते हैं!

क्या आप अपने सेक्स को बेहतर बनाना चाहते हैं और क्या आपके जी-स्पॉट ने भरपूर आनंद देने वाले ऑर्गेज्म के लिए सही तरीके से स्ट्रोक किया है? यहां हम 5 विभिन्न सेक्स पोजीशन के बारे में बात करेंगे, जो एक्साइट करने का काम करती हैं, और ऑर्गेज्म तक पहुँचती हैं और शायद ही कभी अपने लक्ष्य को पाने में असफल हुई होंगी....

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

क्या आप अपने सेक्स को बेहतर बनाना चाहते हैं और क्या आपके जी-स्पॉट ने भरपूर आनंद देने वाले ऑर्गेज्म के लिए सही तरीके से स्ट्रोक किया है? यहां हम 5 विभिन्न सेक्स पोजीशन के बारे में बात करेंगे, जो एक्साइट करने का काम करती हैं, और ऑर्गेज्म तक पहुँचती हैं और शायद ही कभी अपने लक्ष्य को पाने में असफल हुई होंगी. इसमें कुछ पोजीशन बहुत आसान होती हैं लेकिन कुछ को आप लचीला और सक्रिय बनाने की जरूरत होती है. यह भी पढ़ें: Sex Positions You Should Try: 5 सेक्स पोजीशन जो आपको होटल रूम में ट्राय करनी चाहिए

साइड स्पून पोजीशन

आलसी लोगों के लिए साइड स्पून पोजीशन सबसे अच्छी मानी जाती है, क्योंकि यह बड़ी आसानी से आपको जी-स्पॉट तक पहुंचा देती है. इस पोजीशन के लिए पुरुष महिला के पीछे स्पून की तरह लेटता है और महिला पार्टनर को प्यार से सहलाते हुए पीछे से पेनिट्रेट करता है. इसमें आई कॉन्टैक्ट ना होकर भी एक दूसरे को महसूस किया जा सकता है, इससे अधिक प्लेज़र मिलता है. इस पोजीशन में सेक्स करने से महिला को दर्द भी नहीं होता है. यह स्थिति क्लिटोरल ऑर्गेज्म देती है, क्योंकि रक्त प्रवाह तेज होने से जी-स्पॉट फूल सा जाता है और उस तक पहुंचना आसान हो जाता है. प्रेगनेंसी के दौरान भी यह सेक्स पोजीशन सुरक्षित मानी जाती है.

काउगर्ल पोजीशन

ज़्यादा वज़न वाले पुरुष के लिए यह सबसे अच्छी पोजीशन मानी जाती है. इस पोजीशन में नाम के अनुरूप महिला पुरुष के ऊपर होती है, और उसका इस क्रिया पर पूरा नियंत्रण होता है, वह कितनी गहराई तक पहुंचना चाहती है, उसकी इच्छा पर निर्भर करता है. वह उस दिशा और दशा को निर्धारित कर सकती है कि उसका जी-स्पॉट सही उत्तेजना प्राप्त कर रहा है या नहीं. इस पोजीशन में महिलाएं अपने पुरुष पार्टनर को आसानी से फोरप्ले के द्वारा उत्तेजित कर सकती है.

जी-विज पोजीशन

जी-विज महिला पार्टनर की सबसे पसंदीदा पोजीशन होती है. इस पोजीशन के अनुसार महिला पार्टनर पुरुष के ऊपर आमने सामने होती है. इस पोजीशन में महिला पार्टनर की योनि थोड़ी संकरी हो जाती है. इससे जी-स्पॉट को बेहतर तरीके से टारगेट करने में मदद दोनों की मदद मिलती है.

ट्विस्टेड डॉगी स्टाइल

इस पोजीशन के लिए महिला पार्टनर को पेट के बल लेटकर पीठ को धनुष के आकार में ऊपर उठाना होता है, इसके बाद पुरुष पार्टनर को पीछे से पेनिट्रेट करना होता है. अगर महिला पार्टनर को अपनी पीठ को ज्यादा समय तक ऊपर उठाने से कोई समस्या आ रही है तो वह अपने पेट के नीचे तकिया रखकर भी धनुष के एंगल में बॉडी को ऊपर उठाया जा सकता है.

व्हीलबेरो पोजीशन

यह आपके लिए थोड़ा कठिन पोजीशन हो सकता है. खासकर तब जब आपको योग का अनुभव शून्य हो. इस पोजीशन के लिए देने वाले पार्टनर अपने पैरों को थोड़ा अलग करके और घुटनों को थोड़ा मोड़कर खड़ा हो, फिर लेने वाले पार्टनर को जमीन पर झुक कर अपने हाथों से जमीन या बिस्तर का सहारा ले सकता है. इसमें फर्श या स्टूल का सहारा भी लिया जा सकता है. इस पोजीशन में जी स्पॉट तक पहुंचना काफी आनंददायक होता है.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.

Share Now

\