Sex Tips: क्वारेंटाइन के दौरान कैसे पाएं बेस्ट ऑर्गेज्म? हस्तमैथुन करते समय ऐसे करें वाइब्रेटर का इस्तेमाल
पार्टनर से अलग होने के बावजूद आप क्वारेंटाइन के दौरान बेस्ट ऑर्गेज्म प्राप्त कर सकते हैं और इसके लिए आप सेक्स टॉय की मदद ले सकते हैं. वाइब्रेटर और दूसरे सेक्स टॉय का इस्तेमाल मास्टरबेशन और सेक्स का बेहतर अनुभव प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है
Sex Tips: पूरे देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन (Lockdown) किया गया है. इस दौरान लोग अपने परिवार और बच्चों के साथ घरों में बंद हैं, जबकि कई लोग ऐसे भी हैं जो अलग-अलग क्वारेंटाइन किए गए हैं. कोविड-19 (COVID-19) के चलते जिन कपल्स ने खुद को क्वारेंटाइन (Quarantine) किया है वो सेक्स (Sex) करने से भी बचते दिख रहे हैं. हालांकि जो कपल्स क्वारेंटाइन के दौरान एक-दूसरे अलग हैं वो सेक्स के सुखद अनुभव से महरूम हो रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ जो कपल्स एक साथ क्वारेंटाइन में समय बिता रहे हैं वो इस लम्हे को रोमांटिक बनाने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने दे रहे हैं, लेकिन अगर आप अपने साथी के साथ नहीं हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप खुद मजे नहीं कर सकते.
जी हां, पार्टनर से अलग होने के बावजूद आप क्वारेंटाइन के दौरान बेस्ट ऑर्गेज्म (Best Orgasm) प्राप्त कर सकते हैं और इसके लिए आप सेक्स टॉय (Sex Toy) की मदद ले सकते हैं. वाइब्रेटर (Vibrator) और दूसरे सेक्स टॉय का इस्तेमाल मास्टरबेशन और सेक्स का बेहतर अनुभव प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है. चलिए जानते हैं कैसे क्वारेंटाइन के दौरान आप वाइब्रेटर का इस्तेमाल करके हस्तमैथुन को आनंददायक बनाकर बेस्ट ऑर्गेज्म को हासिल कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: Sex Toys: पहली बार कर रहे हैं Dildo का इस्तेमाल, इन आसान टिप्स से मास्टरबेशन को बनाएं मजेदार
सही वाइब्रेटर चुनें
सेक्स टॉय मार्केट में नए प्रकार के वाइब्रेटर और डिल्डो की भरमार है. अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से आप एक अच्छा वाइब्रेटर ऑर्डर कर सकते हैं. अगर आप पहली बार वाइब्रेटर इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए क्लासिक बुलेट वाइब्रेटर बेहतर विकल्प हो सकता है.
क्लिटरीज के साथ खेलें
वाइब्रेटर का इस्तेमाल करने में जल्दबाजी दिखाना आपकी उम्मीदों पर पानी फेर सकता है. इसका सही मायने में आनंद उठाने के लिए पहले अपनी क्लिटरी यानी भगशेफ के साथ खेलें, फिर धीरे-धीरे वाइब्रेटर को अपने प्राइवेट पार्ट में इंसर्ट करें. ज्यादा उत्तेजना के लिए भगशेफ को मसाज दें. इसे और बेहतर बनाने के लिए अपनी उंगलियों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
एरोजेनस जोन का पता लगाएं
मास्टरबेशन के दौरान बेस्ट ऑर्गेज्म पाने के लिए वाइब्रेटर को प्राइवेट पार्ट में अंदर-बाहर करने से ज्यादा जरूरी है अपने एरोजेनस जोन का पता लगाने की. हालांकि इसका पता लगाने के लिए आप वाइब्रेटर को धीरे-धीरे अंदर और बाहर ले जाएं. इसके साथ- साथ डबल मजे के लिए क्लिटोरल प्ले भी कर सकते हैं.
वाइब्रेटर के साथ बूब प्ले करें
क्वारेंटाइन सेक्स को मजेदार बनाने के लिए वाइब्रेटर का इस्तेमाल सिर्फ क्लिटरीज यानी भगशेफ पर करना ही जरूरी नहीं है. इसका इस्तेमाल बॉडी के सभी एरोजेनस जोन पर किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल निपल्स से लेकर गर्दन वाले एरिया तक करके उत्तेजना को बढ़ाया जा सकता है. यह भी पढ़ें: Masturbation Tips: क्वारेंटाइन के दौरान मास्टरबेशन को बनाएं मजेदार, फॉलो करें ये हॉट टिप्स
ल्यूब का करें इस्तेमाल
वाइब्रेटर का इस्तेमाल करते समय इस बात का भी ख्याल रखना जरूरी है कि आपके प्राइवेट पार्ट में ल्यूब्रिकेशन की कमी न हो. अगर आपके प्राइवेट में ल्यूब्रिकेशन नहीं है तो इसके लिए अच्छे ल्यूब का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे एरोजेनस जोन अधिक संवेदनशील और चिकनाई से भरपूर होता है.
गौरतलब है कि वाइब्रेटर का सही तरीके से इस्तेमाल करके क्वारेंटाइन सेक्स को मजेदार बनाया जा सकता है. इस दौरान आप पार्टनर के सामने सेक्स टॉय का इस्तेमाल करके खुद को और उन्हें उत्तेजित कर सकते हैं. सही तरीके से वाइब्रेटर का इस्तेमाल करके आप मल्टीपल ऑर्गेज्म को पा सकते हैं.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं.