Sex Tips: रेडिट (Reddit) पर एक यूजर ने पूछा कि क्या टेस्टिकल्स (Testicles) यानी अंडकोष का आकार महिलाओं के लिए मायने रखता है या नहीं? दरअसल, उस महिला यूजर का यह कहना था कि वो एक ऐसे लड़के से मिलने गई थी, जिसके टेस्टिकल्स का आकार बड़ा था और वो सेक्स (Sex) में भी बहुत अच्छा था, जबकि हमें सेक्स के मामले में अक्सर यही सुनने को मिला है कि पुरुषों के पेनिस का आकार (Penis Size) महिलाओं के लिए काफी मायने रखता है तो क्या ऐसे में टेस्टिकल्स का आकार भी सेक्स के लिए मायने रखता है और क्या यह सेक्स लाइफ (Sex Life) को प्रभावित कर सकता है. चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
सबसे पहले आपके लिए यह बात जानना बेहद जरूरी है कि हमेशा पेनिस और टेस्टिकल्स का साइज एक-दूसरे से मेल नहीं खा सकता है, इसलिए इस गलतफहमी को दूर कर दीजिए कि पेनिस का आकार जितना बड़ा होगा, टेस्टिकल्स का आकार भी उतना ही बड़ा होना चाहिए. वहीं जब सेक्सुअल पेनिट्रेशन की बात आती है तो उसमें टेस्टिकल्स की भूमिका नहीं होती है.
हालांकि आपका पार्टनर यह जरूर चाहता है कि आप उनके टेस्टिकल्स के साथ खेलें, फोरप्ले के दौरान उनके साथ शरारत करें, लेकिन टेस्टिकल्स को इससे परे उत्तेजित नहीं किया जा सकता है. हालांकि कुछ अपवादों में सेक्स के दौरान डॉगी स्टाइल करते समय टेस्टिकल्स महिला के क्लिट को उत्तेजित करने में मदद कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: Sex Tips: क्या आपके पार्टनर की सेक्स में रुचि होने लगी है कम? सेक्स पोजीशन से लेकर रोल प्ले तक, ये टिप्स हैं आपके लिए मददगार
इस विशेष सवाल के लिए कई प्रकार के जवाब मिले, लेकिन उन सभी में जो सामान्य था वह यह कि महिलाएं किसी भी आकार के टेस्टिकल्स को पसंद करती हैं. जवाब देने वालों में अधिकांश ने कहा कि उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि उनके पार्टनर के टेस्टिकल छोटे, औसत या बड़े आकार के हैं. इन यूजर्स ने यह भी बताया कि टेस्टिकल्स का आकार वास्तव में किसी भी तरह से उनकी सेक्स लाइफ को प्रभावित नहीं करता है.