Sex Bucket List: अपनी सेक्स लाइफ को बनाना चाहते हैं मजेदार? पार्टनर के साथ जरूर ट्राई करें ये 5 सुपह हॉट टिप्स

अगर अब तक आपने सेक्स बकेट लिस्ट बनाई ही नहीं है तो अब समय आ गया है कि आप अपनी सेक्स लाइफ को पहले से ज्यादा मजेदार बनाने के लिए सेक्स बकेट लिस्ट तैयार करें और उसे अपने पार्टनर के साथ आजमाएं. आप अपनी सेक्स बकेट लिस्ट में कुछ हॉट और सेक्सी आइडियाज को शामिल कर सकते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Sex Bucket List: एक तरह की सेक्स लाइफ (Sex Life) से अगर आप ऊब गए हैं तो समय आ गया है कि आप अपनी सेक्स बकेट लिस्ट (Sex Bucket List) को तैयार करें. अगर अब तक आपने सेक्स बकेट लिस्ट बनाई ही नहीं है तो अब समय आ गया है कि आप अपनी सेक्स लाइफ को पहले से ज्यादा मजेदार बनाने के लिए एक फ्रेश सेक्स बकेट लिस्ट तैयार करें और उसे अपने पार्टनर के साथ आजमाएं. आप अपनी सेक्स बकेट लिस्ट में कुछ हॉट और सेक्सी आइडियाज (Hot And Sexy Ideas) को शामिल कर सकते हैं और अपने सेक्सुअल एक्सपीरियंस (Sexual Experience) को बेहतर बना सकते हैं. खासकर जब आप कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान अपने पार्टनर के साथ घर में ज्यादा से ज्यादा समय बिता रहे हैं तो ऐसे में अपनी सेक्स लाइफ को रोमांचक बनाने के लिए इन 5 हॉट आइडियाज की मदद ले सकते हैं.

1- रोल प्ले

सेक्स सेशन के अनुभव को मजेदार बनाने में रोल प्ले का महत्वपूर्ण योगदान होता है. अपनी सेक्स बकेट लिस्ट में रोल प्ले को शामिल करें और बेडरूम में अपने पार्टनर के साथ जरूर ट्राई करें. खासकर अगर आप पर शराब का हल्का-हल्का सुरूर चढ़ा हो तो रोल प्ले अधिक मजेदार हो सकता है. अपनी रात को हसीन बनाने के लिए आप रोल प्ले की मदद ले सकते हैं. यह भी पढ़ें: Health Benefits of Sex: सेक्स से तनाव होता है दूर, बढ़ती है रोग प्रतिरोधक क्षमता, जानें इसके सेहतमंद फायदे

2- असामान्य जगह पर सेक्स

बेडरूम में हमेशा एक तरह की सेक्स क्रिया से आप बोर हो गए हैं तो अपनी सेक्स लाइफ को स्पाइसी बनाने के लिए बेडरूम के बाहर की जगह तलाशें. आप किचन, लिविंग रूम, बालकनी के अलावा अपनी कार में सेक्स करने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन यह सुनिश्चित जरूर कर लें कि आप पकड़े न जाएं या फिर आपको साथी के साथ इंटीमेट होते हुए कोई देख न ले.

3- करें ये जुगाड़

सेक्स बकेट लिस्ट में आप कुछ सेक्सी जुगाड़ को भी शामिल कर सकते हैं. आप बिस्तर पर पार्टनर को हथकड़ी लगाकर अंतरंग लम्हों को यादगार बना सकते हैं या फिर पार्टनर को रिझाने के लिए  महिला सेक्सी लिंगरी पहन सकती है. इसके अलावा सेक्स टॉय का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. इन मजेदार तरीकों से आप अपने सेक्स सेशन को मजेदार बना सकते हैं.

4- चॉकलेट

अगर आपने अपनी सेक्स बकेट लिस्ट में अब तक चॉकलेट को एड नहीं किया है तो फौरन एड कर लीजिए. अगर आप सेक्सुअल एक्ट में चॉकलेट, क्रीम और स्ट्रॉबेरी को शामिल करते हैं तो इससे फोरप्ले का मजा दोगुना हो सकता है. फोरप्ले के दौरान अपने पार्टनर के प्राइवेट पार्ट में चॉकलेट स्प्रेड करके और उसे चाटकर आप इस सेशन को मीठा और मजेदार बना सकते हैं. यह भी पढ़ें: Masturbation After a Breakup: पार्टनर से ब्रेकअप के बाद खुद को कैसे करें संतुष्ट? इंटेंस ऑर्गेज्म पाने के लिए करें मास्टरबेशन

5- रोमांटिक माहौल

सेक्स का भरपूर मजा लेने के लिए बेडरूम के माहौल को खुशनुमा बनाना बेहद जरूरी है, इसलिए सेक्स क्रिया शुरू करने से पहले अपने बेडरूम को रंगीन मोमबत्तियों से रौशन करें और सेक्सी गाना चलाकर बेडरूम के माहौल को रोमांटिक बनाएं. इसके बाद अपने पार्टनर के साथ धीरे-धीरे सेक्स क्रिया की शुरुआत करें.

बहरहाल इन चीजों को आप अपनी सेक्स बकेट लिस्ट में शामिल करके अपनी सेक्स लाइफ से बोरियत दूर करके उसे स्पाइसी बना सकते हैं, लेकिन इन चीजों को सेक्स बकेट लिस्ट में शामिल करने से पहले अपने पार्टनर की इच्छा जरूर जान लें और आपसी सहमति से ही इन टिप्स को आजमाएं.

Share Now

\