Hot Sex Positions: पार्टनर के साथ आजमाएं '69 सेक्स पोजीशन', इंटेस ऑर्गेज्म में मददगार हैं इसके ये 5 प्रकार

69 सेक्स पोजीशन को किसी भी तरह के परिचय की जरूरत नहीं है. इस सेक्स पोजीशन में दो लोग विपरित दिशा में लेटते है और उनका चेहरा एक-दूसरे के प्राइवेट पार्ट के पास होता है. इस स्थिति में कपल्स एक-दूसरे को ओरल सेक्स देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि 69 सेक्स पोजीशन के 5 प्रकार है.

69 सेक्स पोजीशन (Photo Credits: TheNounProject and File Image)

Hot Sex Positions For Intense Orgasm: इसमें कोई दो राय नहीं है कि रिलेशनशिप में पति-पत्नी के बीच प्यार और रोमांस (Love And Romance) की ताजगी को बरकरार रखने में सेक्स (Sex) की अहम भूमिका होती है. हालांकि आज की भागदौड़ भरी जीवनशैली और तनाव का असर लोगों की सेक्स लाइफ (Sex Life) पर भी देखने को मिल रहा है, लेकिन आप अपनी जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाकर अपनी सेक्स लाइफ को बेहतर बना सकते हैं. इसके साथ-साथ आपको नए-नए सेक्स पोजीशन भी आजमाने चाहिए. सेक्स के दौरान अगर आप चरम सुख पाने की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए 69 सेक्स पोजीशन (69 Sex Position) एक बेहतर विकल्प हो सकता है. सेक्स के दौरान हॉटनेस और रोमांस का तड़का लगाने के लिए 69 सेक्स पोजीशन को सबसे अच्छे सेक्स पोजीशन्स में से एक माना जाता है. इस अधिक मजेदार और आनंददायक सेक्स पोजीशन (Hot Sex Position) का जिक्र कामसूत्र में भी किया गया है.

69 सेक्स पोजीशन को किसी भी तरह के परिचय की जरूरत नहीं है. इस सेक्स पोजीशन में दो लोग विपरित दिशा में लेटते हैं और उनका चेहरा एक-दूसरे के प्राइवेट पार्ट के पास होता है. इस स्थिति में कपल्स एक-दूसरे को ओरल सेक्स देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि 69 सेक्स पोजीशन के 5 प्रकार है. चलिए उनके बारे में जानते हैं.

1- द लाइंग 69

69 सेक्स पोजीशन के इस प्रकार में एक-दूसरे के प्राइवेट पार्ट की ओर सिर करके कपल्स लेटते हैं और एक-दूसरे के साथ ओरल सेक्स करते हैं. इससे दोनों में से किसी भी पार्टनर के शरीर के ऊपर दबाव नहीं पड़ता है. इस स्थिति में आप लंबे समय तक बने रह सकते हैं और ओरल सेक्स के दौरान इंटेंस ऑर्गेज्म को प्राप्त कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: Hot Sex Positions: प्रेगनेंट होने के लिए आजमाएं कामसूत्र के ये हॉट सेक्स पोजीशन, मल्टीपल ऑर्गेज्म के साथ गर्भधारण करने में मिलेगी मदद

2- द वर्टिकल 69

इस पोजीशन में महिला और पुरुष 69 पोज में खड़े होते हैं. इस दौरान पुरुष अपनी महिला साथी को इस तरह से पकड़ कर खड़ा होता है, जिससे दोनों के चेहरे एक-दूसरे के प्राइवेट पार्ट तक पहुंच जाए.

3- द थ्रीसम 69

तीन लोगों के ग्रुप में 69 सेक्स पोजीशन को आजमाने के लिए द थ्रीसम 69 पोजीशन एक बेहतरीन विकल्प है. इसके लिए सभी तीनों पार्टनर को त्रिकोण यानी ट्रायएंगल स्थिति में लेटना होता है और प्रत्येक व्यक्ति का चेहरा एक-दूसरे के प्राइवेट पार्ट के सामने होता है.

4- द कर्व्ड थ्रीसम

द कर्व्ड थ्रीसम हाईट में अंतर वाले लोगों के लिए अच्छा सेक्स पोजीशन है. इस पोजीशन में दो लोगों के बीच एक सर्कल बनता है और बीच में जगह होती है. इस सेक्स पोजीशन को इंटेस ऑर्गेज्म और आनंददायक सेक्स के लिए आजमाया जा सकता है.

5- द एनल 69

69 सेक्स पोजीशन के पांचवे प्रकार में कपल्स एक-दूसरे के प्राइवेट पार्ट को उत्तेजित करने के बजाय उनके एनल को उत्तेजित करते हैं. आप इस पोजीशन को ट्राई कर सकते हैं, लेकिन इस दौरान सेफ्टी का खास तौर पर ख्याल रखें.  यह भी पढ़ें: Hot Sex Positions: पहले कभी नहीं किया है सेक्स? सुखद शुरुआत के लिए पहली रात आजमाएं ये हॉट सेक्स पोजीशन

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स  पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

Share Now

\