लखनऊ में महिला ने दिया एक साथ 4 बच्चों को जन्म
27 वर्षीय रेहाना को अपने पहले बच्चे के की उम्मीद थी, लेकिन जब उसने एक साथ चार बच्चों को जन्मा तो वह हैरान रह गई. लखनऊ के अस्पताल में रेहाना ने अपने चार बच्चों का सफलतापूर्वक जन्म दिया, इनमें से दो लड़के और दो लड़कियां हैं.
27 वर्षीय रेहाना (Rehana) को अपने पहले बच्चे के की उम्मीद थी, लेकिन जब उसने एक साथ चार बच्चों को जन्मा तो वह हैरान रह गई. लखनऊ (Lucknow) के अस्पताल में रेहाना ने अपने चार बच्चों का सफलतापूर्वक जन्म दिया, इनमें से दो लड़के और दो लड़कियां हैं. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोंडा (Gonda) जिले से ताल्लुक रखने वाली रेहाना को केवल एक ही बच्चे की उम्मीद थी. बुधवार को प्रसव पीड़ा होने के बाद उसके परिवार वाले उसे जिला अस्पताल में लेकर गए जहां डॉक्टरो ने कहा कि उसकी हालत 'नाजुक' है और उसे लखनऊ स्थानांतरित कर दिया गया.
लखनऊ के एक निजी अस्पताल में बुधरात देर रात को रेहाना को भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उसकी डिलीवरी कराई. डॉक्टर आशा मिश्रा ने कहा कि बिल्कुल प्राकृतिक तरीके से एक साथ चार बच्चों को कन्सीव करना वाकई में काफी दुर्लभ है. उन्होंने आगे कहा, "अकसर आईवीएफ तकनीक के माध्यम से एक महिला दो या तीन बच्चों को जन्म देती है."
यह भी पढ़ें- शरीर में खून बढ़ाने के लिए न लें दवाइयों का सहारा, इन 5 फलों में छुपा है आपकी समस्या का कारगर समाधान
डॉक्टर आशा मिश्रा ने यह भी कहा कि समय से पहले डिलीवरी होने के बावजूद भी इन बच्चों का वजन 1.5 किलो के आसपास है. अभी कुछ और दिनों के लिए मां और बच्चों को निगरानी में रखा जाएगा. डॉक्टर ने कहा कि एक साथ चार बच्चों का देखभाल करने का सुझाव मां को दिया जाएगा और यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि हर एक को समान पोषण मिले.