Oral Sex Tips: अपने पुरुष पार्टनर को संतुष्ट करने के लिए अपनाएं ये ओरल सेक्स टिप्स

हम सभी जानते हैं कि ओरल सेक्स पूरे बेडरूम गेम का एक हिस्सा है, लेकिन जब इसे करने की बात आती है तो महिला पार्टनर इससे बचना चाहती हैं, क्योंकि कुछ महिलाएं अपने पार्टनर को ओरल सेक्स देने के आइडिया को ही पचा नहीं पाती हैं. ओरल सेक्स से महिलाओं को कोई फौयदा या ऊतेजना नहीं होती है, इसे सिर्फ पुरुष ही पूरी तरह से एन्जॉय करते हैं. सच कहें तो ओरल सेक्स में महिलाओं को कोई प्लेजर नहीं मिलता. ऐसी कुछ ही महिलाएं होती हैं तो सीमेन के टेस्ट से उत्तेजित होती हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर, (Photo Credit: PixaBay)

Oral Sex Tips: हम सभी जानते हैं कि ओरल सेक्स पूरे बेडरूम गेम का एक हिस्सा है, लेकिन जब इसे करने की बात आती है तो महिला पार्टनर इससे बचना चाहती हैं, क्योंकि कुछ महिलाएं अपने पार्टनर को ओरल सेक्स देने के आइडिया को ही पचा नहीं पाती हैं. ओरल सेक्स से महिलाओं को कोई फौयदा या ऊतेजना नहीं होती है, इसे सिर्फ पुरुष ही पूरी तरह से एन्जॉय करते हैं. सच कहें तो ओरल सेक्स में महिलाओं को कोई प्लेजर नहीं मिलता. ऐसी कुछ ही महिलाएं होती हैं तो सीमेन के टेस्ट से उत्तेजित होती हैं. ये एक निस्वार्थ सेक्स प्रोसेस है जो महिला को अपने पुरुष पार्टनर को संतुष्ट करने के लिए करना पड़ता है और ये आसान भी नहीं है. यह भी पढ़ें: बेड पर सेक्स के दौरान बिना थके करना चाहते हैं बेहतर परफॉर्म तो ये 5 टिप्स आपकी कर सकते हैं मदद

कुछ लोग ओरल सेक्स में बहुत ज्यादा उत्तेजित हो जाते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने पार्टनर को ओरल सेक्स देते वक्त ज्यादा डीप में न जाते हुए इसे कैसे एन्जॉय कर सकती हैं. यह भी पढ़ें: मास्टरबेशन का मजा हो जाएगा डबल, जब आप ट्राई करेंगे ये 5 टिप्स

अगर आप ओरल सेक्स के लिए नीचे जाना पसंद नहीं करते हैं?

ओरल सेक्स के लिए महिलाओं को पुरुष की पेनिस तक नीचे जाना बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता है, अगर आप सच में ये नहीं करना चाहते हैं तो पेनिस के आधार को पकड़ कर उसके टिप को किस करना और लिक करना शुरू कर दें. ये सब कुछ आराम से करें ध्यान रखें कि ऐसा करते हुए आपके पार्टनर को किसी तरह की चोट न लगे. जीभ की मदद से इसे करें.

अगर आपको टेस्ट पसंद नहीं है

यदि आपको स्किन का टेस्ट पसंद नहीं है तो ओरल सेक्स के लिए अपने पसंदीदा खाने के सामान का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप चॉकलेट, सॉस या शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं, बस इस बात का ध्यान रखें कि स्किन पर डालने से इससे किसी प्रकार का जलन न हो. ऐसा करने से आप भूल जाएंगे कि आप स्किन पर जीभ से ओरल सेक्स दे रहे हैं. अपने मुंह में पेपरमिंट डालकर भी इस प्रक्रिया को कर सकते हैं, बस इस बात का ध्यान रखें कि पेपरमिंट आपके पुरुष पार्टनर के टिप पर न लगे नहीं तो उसे जलन हो सकती है.

अगर आप नहीं चाहते कि आपके लिप्स पेनिस पर जाएं

याद रखें कि फोरप्ले मतलब केवल ओरल सेक्स नहीं है. ओरल सेक्स के बजाय आप पेनिस के अन्य एरिया में किस कर सकते हैं. अपने लिप्स और जीभ का इस्तेमाल आप जांघों और वहां की नसों पर कर सकते हैं, जिससे आपके पार्टनर को जबरदस्त उत्तेजना होगी. इन जगहों पर सिर्फ हाथ फेर देने से ही बहुत ज्यादा उत्तेजना होती है. आप इस एरिया में किस करने और लिक करने और पेनिस पर हाथ फेरने से ही अपने पार्टनर को उत्तेजित कर सकते हैं.

अंत में अपने हाथ से अपने पार्टनर के लिंग के आधार को पकड़े और उनके संवेदनशील भाग को उत्तेजित करें. पेनिस के ऊपरी भागों को धीरे धीरे किस करें. ऐसा करने से आपके पार्टनर की उत्तेजना दोगुना हो जाएगी.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

Share Now

\