पुरुष हो जाएं सावधान! क्या रोजाना कर रहे हैं इन चीजों का सेवन, हो सकते हैं नपुंसकता का शिकार
खराब लाइफस्टाइल का असर सेक्स लाइफ पर पड़ता है. आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी, जंक फूड और वर्कप्रेशर की वजह से पुरुषों से सेक्स से इन्ट्रेस्ट घटता जा रहा है. खान-पान, रहन-सहन और जीवन की भाग-दौड़ ज्यादातर पुरुषों के अंदर बांझपन को बढ़ाया दे रहे हैं....
खराब लाइफस्टाइल का असर सेक्स लाइफ पर पड़ता है. आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी, जंक फूड और वर्कप्रेशर की वजह से पुरुषों से सेक्स से इन्ट्रेस्ट घटता जा रहा है. खान-पान, रहन-सहन और जीवन की भाग-दौड़ ज्यादातर पुरुषों के अंदर बांझपन को बढ़ाया दे रहे हैं. सही और संतुलित भोजन न करने से पोषण की कमी के कारण पुरुषों की पिता बनने की क्षमता प्रभावित होती है. शादी के कई साल बाद भी पुरुष पिता बनने में सक्षम नहीं हैं. जिसकी वजह से वैवाहिक जिंदगी खराब हो रही है. इन सबका कारण आपका खान- पान और लाइफस्टाइल है. आपको बता दें कि सही डायट नहीं लेकर आप कैसे अपने वैवाहिक जीवन को प्रभावित कर रहे हैं. आइए जानते हैं वो चीजें जो पुरुषों में बांझपन के लिए काफी हद तक जिम्मेदार हैं.
यह भी पढ़ें: Sex Tips: सेक्स के दौरान पुरुष करें ये काम, आपकी महिला पार्टनर हो जाएगी खुश
आम का अचार: गर्मियों में मिलने वाला आम तो सबको अच्छा लगता हैं और आम से बनने वाले अचार का नाम सुनकर ही मुंह में पानी आ जाता है. लेकिन पुरूषों की यौन शक्ति के लिए आम का अचार बहुत खतरनाक माना जाता हैं. दरअसल आम के अचार का ज्यादा सेवन करने से पुरुषों में नपुंसकता आ जाती है. आम के अचार से पुरुष हार्मोन में कमी आ जाती है जिससे नपुंसकता को बढ़ावा मिलता है. इसीलिए पुरुषों को आम का अचार कभी नहीं खाना चाहिए.
कैफीन: चाय-कॉफी का शौक आपको काफी महंगा पड़ सकता है. शायद ही आपको पता होगा कि चाय-कॉफी की चुस्की आपकी सेक्शुअल हेल्थ खराब कर रही हैं. बता दें कि दिन में 2 कप से ज्यादा चाय-कॉफी पुरुषों के प्रजनन सेल्स की हेल्थ खराब करती हैं. इससे होने वाले नुकसान से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा दिन में 2 कप ही चाय या कॉफी पीएं
जंक फूड: जंक फूड के शौकीन मर्द जान लें कि जिन चीजों में फैट और शुगर की मात्रा अधिक होती है वो पाचन तंत्र, दिल और प्रजनन सेल्स के लिए ठीक नहीं होती हैं. इस तरह का खाना खाने से आपके स्पर्म काउंट के विकास पर बुरा असर पड़ता है.
यह भी पढ़ें: सेक्स में पति नहीं लेता है इंटरेस्ट तो अपनाएं ये 5 टिप्स और बेड में बढ़ाएं प्यार!
शुगर ड्रिंक्स: शुगर ड्रिंक्स जैसे सोडा, एनर्जी ड्रिंक्स और कार्बोहाइड्रेट ड्रिंक्स के शौकीन मर्दों के लिए एक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि एक दिन में एक से ज्यादा शुगर और कार्बोहाइड्रेट ड्रिंक्स पीने से स्पर्म क्वालिटी सीधे तौर पर प्रभावित होती है. ऐसी ड्रिंक्स शरीर में शुगर इंसुलिन रजिस्टेंट को बढ़ाकर ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस पैदा करती हैं. जिसकी वजह से स्पर्म कम होते हैं.
फैटी डेयरी प्रोडक्ट: फैट से भरपूर डेयरी प्रोडक्ट जैसे दूध और चीज स्पर्म की फुरती को नुकसान पहुंचाते हैं. दिन में दो बार फैट डेयरी प्रोडक्ट लेने से जवान पुरुषों को इस तरह का नुकसान हो सकता है.
प्रोसेस्ड मीट: मीट खाने के शौकीन लोग जान लें कि प्रोसेस्ड मीट आपके स्पर्म की क्वालिटी पर बुरा असर डालता है. हैमबर्गर, हॉट डॉग और सलामी में इस्तेमाल होने वाला प्रोसेस्ड मीट आपके स्पर्म काउंट को 23 फीसदी तक कम कर सकता है. प्रोसेस्ड मीट नुकसानदेह है क्योंकि इसमें हार्मोनल अवशेष होते हैं जो प्रजनन तंत्र को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
अपने वैवाहिक जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए ऊपर बताई चीजों का सेवन कम कर दें और बेहतर वैवाहिक जीवन के लिए व्यायाम और योग की शुरुआत करें.