Krishna Janmashtami 2019 Messages: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को Wishes, GIFs, Facebook, WhatsApp Status, ग्रीटिंग्स के जरिए ये मैसेजेस भेजकर दें शुभकामनाएं

इस बार जन्माष्टमी शनिवार के दिन यानी 24 अगस्त मनाई जा रही है. जन्माष्टमी भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि यानी कि आठवें दिन मनाई जाती है. हिंदू धर्म में जन्माष्टमी का महत्व बहुत अधिक माना जाता है. इसी दिन श्री कृष्ण का जन्म हुआ था. इस मौके पर लोग श्री कृष्ण जन्माष्टमी कथा का पाठ करते हैं. पूरे दिन भूखे और प्यासे रह कर कृष्ण भक्त निर्जल व्रत का पालन करते हैं और रात को बारह बजे कृष्ण के जन्म के बाद चरणामृत से व्रत का पारण करते हैं.

कृष्ण जन्माष्टमी, (Photo Credits: Pixabay)

Happy Janmashtami Messages in Hindi: इस बार जन्माष्टमी शनिवार के दिन यानी 24 अगस्त मनाई जा रही है. जन्माष्टमी (Janmashtami) भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि यानी कि आठवें दिन मनाई जाती है. हिंदू धर्म में जन्माष्टमी का महत्व बहुत अधिक माना जाता है. इसी दिन श्री कृष्ण का जन्म हुआ था. इस मौके पर लोग श्री कृष्ण जन्माष्टमी कथा का पाठ करते हैं. पूरे दिन भूखे और प्यासे रह कर कृष्ण भक्त निर्जल व्रत का पालन करते हैं और रात को बारह बजे कृष्ण के जन्म के बाद चरणामृत (Charnamrit Prasad) से व्रत का पारण करते हैं. पूरे देश में जन्माष्टमी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, मुंबई में इसे दहिहंडी के रूप में मनाया जाता है. मथुरा, ब्रज, वृन्दावन में जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों शोरों पर जारी है. भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सारे देशों के कृष्ण मंदिरों में जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम और परंपरागत तरीके से मनाया जाता है. इस रात मंदिर की छटा देखते बनती है. मान्यता है कि इसी दिन माता देवकी की गर्भ से विष्णु भगवान ने श्रीकृष्ण के रूप में जन्म लिया था.पुराणों के अनुसार भगवान विष्णु ने पृथ्वी को पापियों से मुक्त करने के लिए कृष्ण रुप में जन्म लिया, जिसके बाद जन्माष्टमी मनाई जाने लगी. इस पावन अवसर पर आप अपने रिश्तेदार और दोस्तों को भगवान कृष्ण के यह खूबसूरत मैसेज फोटो सहित भेजकर इस खास दिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

नन्द के घर आनन्द भयो,

जो नन्द के घर गोपाल गयो,

जय हो मुरलीधर गोपाल की,

जय हो कन्हैया लाल की.

कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं, ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,

मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,

राधा की उम्मीदे, कृष्ण का प्यार,

मुबारक हों आपको, जन्माष्टमी का त्यौहार.

कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं, ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

लोगो की रक्षा के लिए

एक उंगली पर गोवर्धन पहाड़ उठाया

उसी कन्हैया की याद दिलाने

जन्माष्टमी का पावन त्योहार आया.

कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

जन्माष्टमी की शुभकामनाएं, ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

श्री कृष्ण की कृपा आप पर

और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे.

कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

जन्माष्टमी की शुभकामनाएं, ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

माखन चुराकर जिसने खाया,

बंसी बजाकर जिसने नचाया,

खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,

जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया.

कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

जन्माष्टमी की शुभकामनाएं, ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

आशा करते हैं कि ऊपर दिए गए मैसेजेस आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं देने के काम जरूर आए होंगे.

Share Now

\