Happy Navratri Messages And Wishes In Hindi 2019: शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर ये हिंदी Facebook Greetings, WhatsApp Status, GIFs, HD Wallpapers और SMS भेजकर दोस्तों और रिश्तेदारों को दें शुभकामनाएं

नवरात्रि हिन्दुओं का प्रमुख त्योहार है. ये अलग-अलग राज्यों में विभिन्न परंपरा से मनाया जाता है. महाराष्ट्र और गुजरात में इसे धूम धाम से मनाया जाता हैं, 9 दिनों तक धूम- धाम से पारंपरिक परिधान पहनकर गरबा और डांडिया खेला जाता है. शरद ऋतु में आने वाले आश्विन मास के नवरात्रि को शारदीय नवरात्र भी कहा जाता है.

शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं, ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

Happy Navratri Messages And Wishes In Hindi 2019: नवरात्रि हिन्दुओं का प्रमुख त्योहार है. ये अलग-अलग राज्यों में विभिन्न परंपरा से मनाया जाता है. महाराष्ट्र और गुजरात में इसे बहुत धूम धाम से मनाया जाता हैं, 9 दिनों तक से पारंपरिक परिधान पहनकर गरबा और डांडिया खेला जाता है. शरद ऋतु में आने वाले आश्विन मास के नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि भी कहा जाता है. इस साल नवरात्रि 29 सितंबर रविवार से शुरू हो रही है. आश्विन प्रतिपदा तिथि से शुरू होकर नवमी तिथि तक नवरात्रि है. इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाएगी. प्रतिपदा तिथि यानी 29 सितंबर को कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त है. इसी दिन कलश स्थापना के साथ देवी शैलपुत्री की पूजा भी होगी. फिर इसके बाद क्रमशः ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्माण्डा, स्कंदमाता, कत्यायिनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा होगी.

इस दौरान नौ दिन तक डांडिया और गरबा खेला जाता है. रंगबिरंगे परिधान पहने जाते हैं, हर दिन पूजा करने के लिए मां के स्वरूप के अनुसार कपड़ों के रंग का चयन करना बेहद शुभ माना जाता है. सार्वजनिक पंडालों में तो मां दुर्गा की मूर्ति की स्थापना की जाती ही है, घरों में भी कलश और मूर्ति की स्थापना की जाती है. एक दूसरे के घरों में जाकर नवरात्रि की शुभकामनाएं और बधाइयां दी जाती हैं. शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर आप भी ये हिंदी Facebook Greetings, WhatsApp Status, GIFs, HD Wallpapers और SMS भेजकर दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.

पग-पग में फूल खिलें,

ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,

कभी ना हो दुखों का सामना,

आपको हमारी तरफ से नवरात्रि की शुभकामना.

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं, (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

हमको था इंतज़ार वो घड़ी आ गई,

होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,

होगी अब मन की हर मुराद पूरी,

हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई.

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं, (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

कुमकुम भरे क़दमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार,

सुख संपत्ति मिले आपको अपार,

मेरी ओर से आपको नवरात्रि की शुभकामनाएं!

शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं, (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,

हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,

नन्हें-नन्हें कदमों से माँ आए आपके द्वार.

मेरी ओर से आपको नवरात्रि की शुभकामनाएं.

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं, (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

जगत पालनहार है माँ, मुक्ति का धाम है माँ,

हमारी भक्ति का आधार है माँ,

सबकी रक्षा की अवतार है माँ.

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं, (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

06 अक्टूबर को महाअष्टमी और 07 अक्टूबर को महानवमी पड़ेगी. इसके बाद 08 अक्टूबर को विसर्जन के साथ नवरात्रि का समापन होगा.

Share Now

\