मिस वर्ल्ड 2019 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. आपको बताना चाहते हैं कि विजेता जमैका की टोनी-एन सिंह (Toni-Ann Singh) हैं, जो मिस इंडिया प्रतियोगिता में जमैका का प्रतिनिधित्व कर रही थी. वह शीर्ष 5 प्रतियोगियों की सूची में पहुंच गई थी. जिसके बाद उन्होंने जीत का परचम लहराया. भारत के अलावा इस लिस्ट में फ्रांस, जमैका, ब्राजील (Brazil) और नाइजीरिया का समावेश है. मिस फ्रांस, ओपेली मेजिनो (Ophely Mezino) और मिस इंडिया, सुमन राव (Suman Rao) को प्रथम और द्वितीय रनर-अप घोषित किया गया है. सुमन राव ने तीसरा स्थान पर रही जिससे भारतीयों की उम्मीदों को एक झटका जरूर लगा है, बावजूद इसके हम टोनी को जीत के लिए बधाई देते हैं.
टोनी (Toni-Ann Singh) एक मेडिकल डॉक्टर बनने की ख्वाहिश रखती हैं. साथ ही इससे पहले वह कैरेबियन स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में कैंपस में काम कर चुकी हैं. टोनी की वेबसाइट में दी जानकारी के अनुसार वे खाली समय में सिंगिंग, व्लॉगिंग सहित कई काम करती है. विनर टोनी की मां उनके लिए सबसे ज्यादा अहमियत रखती हैं जिन्होंने हर तरह से अपनी बेटी का समर्थन किया और उसके सपनो को साकार बनाया. यह भी पढ़े-Miss India 2019 Suman Rao: ब्यूटी क्वीन मिस इंडिया सुमन राव के बारे में वो 5 बातें जो आप नहीं जानते होंगे! देखें वीडियो
बता दें कि यह समारोह यूनाइटेड किंगडम के ईस्ट लंदन में एक्ससेल एक्जीबिशन सेंटर में आयोजित किया गया. भारत के लिए इस प्रतियोगिता में मिस इंडिया सुमन राव ने रिप्रेजेंट किया. सुमन राव का जन्म राजस्थान के एक छोटे से गांव में हुआ है. उनके जन्म के बाद उनका पूरा परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया. उनकी पूरी पढ़ाई मुंबई में ही हुई है