सुख, समृद्धि और सफलता का पर्याय बन सकता है ये सोमवार! आपको करने हैं ये 6 सरल उपाय! क्या नहीं करना है ये भी जान लें!
हिंदू अध्यात्म में सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित बताया गया है. चूंकि सप्ताहांत के बाद नये सप्ताह की शुरुआत सोमवार से होती है, इसलिए जाहिर है कि हर कोई इस दिन को बेहतर शुरुआत देना पसंद करता है. इस तरह आप पूरे सप्ताह को खुशगवार और प्रेरक बना सकते हैं.
हिंदू अध्यात्म में सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित बताया गया है. चूंकि सप्ताहांत के बाद नये सप्ताह की शुरुआत सोमवार से होती है, इसलिए जाहिर है कि हर कोई इस दिन को बेहतर शुरुआत देना पसंद करता है. इस तरह आप पूरे सप्ताह को खुशगवार और प्रेरक बना सकते हैं. इसी बात को ध्यान में रखकर हमारे ज्योतिषाचार्य पंडित सुनील दवे यहां कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं, जो आपके सोमवार को बेहद खुशहाल और सफल बना सकते हैं. आइये जानते हैं कि आपको इस दिन क्या करना हैं, और किन बातों से बचना है.
* भगवान शिव को समर्पित सोमवार को कई लोग शिवजी का व्रत रखते हैं और उनकी पूजा-अर्चना करते हैं मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं, और भोलेनाथ की कृपा से आपके जीवन में खुशियों की बहार आ जाती है. मगर इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि हिंदू शास्त्रों के अनुसार सोमवार के व्रत में तीन पहर में केवल एक बार ही भोजन करना चाहिए.
* आय में कमी अथवा अनर्गल खर्च होने से आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं चल रही है, कह सकते हैं कि आप पितृ-दोष से गुजर रहे हैं. आप पांच सोमवार तक निरंतर सायंकाल के समय काला दिल और कच्चा चावल मिलाकर किसी गरीब अथवा ब्राह्मण को दान दें. ऐसा करने से पितृदोष से काफी राहत मिलती है. आपके आय के बाधित स्त्रोत पुनः खुल जायेंगे, और अनर्गल खर्च से मुक्ति मिलेगी. यह भी पढ़ें : सपने में चोरी होते देखना किस बात का संकेत हो सकता है? जानें विभिन्न किस्म के चोरी के सपनों पर क्या कहता है हमारा स्वप्न शास्त्र?
* आपकी कुंडली में किसी तरह का दोष है, जिसकी वजह से आपके इच्छित कार्यों में विघ्न आ रहे हैं, तो आप प्रत्येक सोमवार को स्नान-ध्यान के पश्चात निकटतम शिव मंदिर में शिवलिंग पर कच्चा दूध अर्पित करें. ये कार्य आप 7 सोमवार निरंतर करें. भोलेनाथ ने चाहा तो आपकी हर इच्छा पूरी होगी.
* आपकी अच्छी-खासी आय है, मगर पैसा घर में टिक नहीं रहा है, निरंतर नुकसान जारी है. इसका बहुत ही सरल और सहज उपाय है कि सोलह सोमवार तक आप दूध में जल मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाते हुए बिना रुके ॐ नमः शिवाय का जाप करें. बेहतर होगा कि दूध अर्पित करने के बाद ‘ॐ सोमेश्वराय नमः’ शिव मंत्र का 108 बार जाप करें. ऐसा करने से बहुत मुमकिन है कि आपके आय में आ रही रुकावट दूर हो जाये. शिवजी की कृपा से आर्थिक संकट मिट जायेंगे.
* अगर आपके बेटे अथवा बेटी की शादी में किसी तरह की रुकावट आ रही है तो बेटे अथवा बेटी जो भी हो उन्हें सोमवार के दिन शिवलिंग पर दूध अर्पित करने के लिए कहें. दूध अर्पित करते समय ॐ नमः शिवाय का जाप करें. यह प्रक्रिया कम से कम सोलह सोमवार तक करें. इसी अंतराल में आपकी संतान को मनचाहा जीवन साथी मिल जायेगा.
* अगर आपके दांपत्य जीवन में किसी तरह की कोई समस्या आ रही है, तो पांच सोमवार तक शिव मंदिर में गौरी शंकर को रुद्राक्ष चढ़ायें. दाम्पत्य जीवन खिल उठेगा.
सोमवार के दिन ऐसा करने से बचें!
- सोमवार को शिवजी का अनुष्ठान करते समय काले अथवा नीले रंग का वस्त्र हर्गिज ना पहनें.
- सोमवार के दिन अगर आप शिवजी का व्रत एवं पूजा-अनुष्ठान कर रहे हैं तो किसी भी तरह का गलत कार्य ना करें, ना ही पत्नी अथवा किसी से शारीरिक संबंध बनाएं.
- सोमवार को शिवलिंग पर जलार्पण करें अथवा पूजा अनुष्ठान कर रहे हैं तो इस दिन असत्य अथवा कड़वी बातों से बचें.
- शिवजी अथवा गणेश जी की पूजा में तुलसी का प्रयोग अनुचित होगा, अर्जित पुण्य भी समाप्त हो सकता है. अतः पूजा की थाली में तुलसी भूलकर भी ना रखें.
- शिव लिंग की मात्र डेढ़ परिक्रमा की जाती है. शिवलिंग के जल निकासी वाले स्थान को लांघने की कोशिश हर्गिज नहीं करें. ऐसा करना अशुभ होता है.