Maha Ashtami 2019: देश भर में धूम धाम से मनाई जा रही है महाअष्टमी, देखें तस्वीरें

आज पूरे देश में धूम धाम से महाअष्टमी मनाई जा रही है, इसे दुर्गा अष्टमी भी कहते हैं. आज के दिन मान दुर्गा के सभी हथियारों की पूजा की जाती है. सुबह ही देवी के मंदिरों में काकड़ आरती हुई. आज के दिन देश भर के देवी मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है.

महाअष्टमी पर मुंबादेवी मंदिर में भक्तों क भीड़, (फोटो क्रेडिट्स: TWITTER)

Maha Ashtami 2019: आज पूरे देश में धूम धाम से महाअष्टमी मनाई जा रही है, इसे दुर्गा अष्टमी भी कहते हैं. आज के दिन मां दुर्गा के सभी हथियारों की पूजा की जाती है. सुबह ही देवी के मंदिरों में काकड़ आरती हुई. आज के दिन देश भर के देवी मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. मुंबई के मुंबा देवी मंदिर में काकड़ आरती हुई तो दिल्ली के झंडेवालन मंदिर में महाष्टमी पर भव्य आरती हुई. महाअष्टमी के दिन महागौरी की पूजा की जाती है. ये माता का आठवां स्वरूप है. शारदीय नवरात्रि का आज आठवां दिन है. आज पूरे देश में महाअष्टमी के शुभ अवसर पर मंदिरों को सजाया गया है. माता महागौरी अपने भक्तों की हर समस्याओं का समाधान करती हैं. अगर आप आर्थिक रूप से परेशान है, तो आपकी आर्थिक समस्याएं सुलझाकर आपके जीवन में सुख, समृद्धि और ऐश्वर्य की बहार लाती हैं, माँ प्रसन्न हों तो मनपसंद विवाह का वरदान भी देती हैं.

महाअष्टमी के दिन कन्यापूजन कर उन्हें सात्विक भोजन कराया जाता है, भोजन के बाद ही व्रत का पारण किया जाता है, ऐसा करने से मां दुर्गा प्रसन्न हो जाती हैं.

देखें मुंबा देवी काकड़ आरती मंदिर की तस्वीर:

 दिल्ली झंडेवालन मंदिर आरती की तस्वीर:

 बंगाल, ओडिशा, त्रिपुरा और मणिपुर में दुर्गा पूजा में अष्‍टमी का विशेष महत्‍व है. पंडालों में इस दिन दुर्गा की नौ शक्तियों का आह्वान किया जाता है.

Share Now

\