Lunar Eclipse 2023: जानें भारत एवं दुनिया भर में पीनम्ब्रल चंद्रग्रहण की दृश्यता, तिथि, समय एवं लाइव स्ट्री
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार चंद्रग्रहण के दौरान पूजा-पाठ, खाना, पीना, सोना यहां तक की किसी भी तरह के शुभ कार्य करना अथवा इसमें शामिल होना अशुभ माना जाता है.
वैज्ञानिक तथ्यों के अनुसार पृथ्वी परिक्रमा करते हुए जब चंद्रमा और सूर्य के बीच से गुजरती है, तो चंद्रग्रहण लगता है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार चंद्रग्रहण के दौरान पूजा-पाठ, खाना, पीना, सोना यहां तक की किसी भी तरह के शुभ कार्य करना अथवा इसमें शामिल होना अशुभ माना जाता है. यह भी पढ़ें: Chandra Grahan 2023: क्या है देश के विभिन्न शहरों में चंद्रग्रहण का समय और सूतक काल? जानें 4 विभिन्न प्रकार
इस साल 2023 में कुल दो चंद्र ग्रहण और दो सूर्य ग्रहण के योग्य बने हैं. 20 अप्रैल 2023 को पहला सूर्य ग्रहण लग चुका है. अब साल का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई 2023 को लगेगा. संयोगवश इसी दिन बुद्ध पूर्णिमा भी पड़ रहा है. चंद्र ग्रहण का योग तब बनता है, जब पृथ्वी चंद्रमा और सूर्य के बीच से गुजरती है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार चंद्र ग्रहण काल में किसी भी प्रकार की शुभ कार्य. पूजा-अनुष्ठान, खाना-पीना और यहां तक कि सोना भी अशुभ माना जाता है.
क्या भारत में चंद्र ग्रहण दिखेगा?
दिनांक 5 मई 2023 को भारत में उपच्छाया चंद्र ग्रहण दिखाई देगा. यदि पीनम्ब्रल चंद्रग्रहण देश में दिखाई देगा तो भारतीय समय अनुसार करीब 8.44 बजे शुरू होगा. अगर मौसम अनुकूल रहा तो भारत के विभिन्न स्थानों में उपच्छाया चंद्र ग्रहण आसानी से दिखाई देगा. यद्यपि यह चंद्रग्रहण अंटार्कटिका, हिंद महासागर, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, अफ्रीका, एशिया, प्रशांत और अटलांटिक में अवश्य देखा जा सकता है.
चंद्र ग्रहण 2023 तारीख और समय!
एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के कुछ क्षेत्रों में पूर्ण चंद्रग्रहण का अनुभव होगा, जबकि शेष क्षेत्रों में केवल आंशिक ग्रहण का अनुभव हो सकता है. भारतीय समय अनुसार 6 मई को रात 10.52 बजे पीनम्ब्रल ग्रहण अपने पूर्ण रूप में नजर आयेगा. और अगले दिन दोपहर 1.01 समाप्त होगा.
चंद्र ग्रहण 2023 कब और कहां दिखेगा?
भारतीय समय अनुसार 5 मई को रात 8.44 बजे के बाद भारतीय आकाश में चंद्र ग्रहण देखा जा सकेगा. जैसा कि पहले ही बता दिया गया है, कि ग्रहण को नग्न आंखों से देखा जा सकता है, बशर्ते आकाश साफ हो. अलबत्ता दूरबीन या टेलिस्कोप की सहायता वे लोग ले सकते हैं, जो चंद्र ग्रहण देखने के अपने अनुभव का अधिकतम लाभ उठाना चाहते हैं. सूर्य ग्रहण नग्न आंखों से देखना संभव नहीं है, इसके विपरीत, चंद्र ग्रहण बिना किसी नेत्र सुरक्षा का उपयोग किये सीधे आंखों से देखा जा सकता है. हालांकि नेत्र चिकित्सकों के अनुसार आंखों की सावधानी स्वरूप टेलीस्कोप अथवा दूरबीन का उपयोग करते समय फिल्टर का उपयोग जरूर कर लेना चाहिए. 5 मई 2023 को लगने वाले चंद्र ग्रहण की यू ट्यूब अथवा चैनलों पर लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी.