Happy Kiss Day 2019: अपने पार्टनर को जरूर करें प्यार भरा किस, Love लाइफ और सेहत के लिए यह है बेहद फायदेमंद
किसिंग सेक्स लाइफ को रोमांचक बनाने में मदद करती है. यह न सिर्फ सेक्स लाइफ को बेहतर बनाती है, बल्कि इससे सेहत पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. यह पाचन क्रिया को दुरुस्त बनाने के साथ-साथ कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करता है और स्वास्थ्य को कई फायदे पहुंचाता है.
Happy Kiss Day 2019: वैलेंटाइन वीक (valentine's Day) के छठे दिन यानी 13 फरवरी को किस डे (Kiss Day) मनाया जाता है. हालांकि किसी भी रिलेशन (Relation) में किसिंग (Kissing) एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. चुंबन हमेशा व्यक्ति और उसके पार्टनर (Partner) पर प्यार भरा प्रभाव छोड़ता है. खासकर लिप लॉक (Lip Lock) होने के काफी देर बात तक इसका रुमानी एहसास होठों पर बरकरार रहता है. अगर आप अपने पार्टनर से बेपनाह प्यार करते हैं तो इसे जाहिर करने के लिए किस डे पर अपने पार्टनर को प्यार भरा किस जरूर करें.
आपको जानकर हैरानी होगी कि किस न सिर्फ लव लाइफ (Love Life) को रुमानी एहसास से भर देता है, बल्कि यह सेक्स लाइफ (Sex Life) और सेहत (Health) के लिए काफी फायदेमंद होता है. यह पाचन क्रिया को दुरुस्त बनाने के साथ-साथ कोलेस्ट्रॉल लेवल (Cholesterol Level) को कम कर स्वास्थ्य (Health Benefits) को कई फायदे पहुंचाता है.
कई अध्ययनों और शोधों में भी इस बात का खुलासा हो चुका है कि किसिंग पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूती प्रदान करता है और उनके वैवाहिक जीवन (Married Life) में प्यार का रुमानी एहसास लंबे समय तक बना रहता है. चलिए जानते हैं स्वीट हार्ट को किस करने के फायदे और इससे जुड़ी रोचक बातें.
1- बढ़ती है उत्तेजना
ओपन माउथ किसिंग से पुरुष के हार्मोंस महिला के मुंह में स्थानांतरित होते हैं. किसिंग के दौरान मुंह में मौजूद बलगम टेस्टोस्टेरोन जैसे हार्मोंन का स्राव करता है, जो कि किसिंग के दौरान पुरुष द्वारा महिला के मुंह में जाते हैं और महिला पार्टनर की उत्तेजना बढ़ती है.
2- होते हैं रिलैक्स
किस करने के दौरान शरीर में फील-गुड केमिकल का स्राव बढ़ता है, जिससे आप रिलैक्स महसूस करते हैं. कई शोधों में यह पता चला है कि किसिंग से शरीर में ऑक्सीटोसिन का स्तर बढ़ता है, जिससे हैप्पी फीलिंग्स और रोमांटिक लगाव बढ़ता है. यह भी पढ़ें: Happy Kiss Day 2019 Wishes: किस डे पर प्यार में साथ निभाने का वादा जरूर करें, इन मैसेजेस को WhatsApp Stickers, SMS, Facebook Greetings के जरिए करें विश
3- बढ़ती है इम्युनिटी
आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन यह सच है कि किसिंग शरीर के रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है. शरीर की इम्युनिटी को बढ़ाकर यह शरीर को रोगों से बचाने में मदद करता है.
4- लड़ाई होती है खत्म
अगर आपका पार्टनर आपसे नाराज है तो किसिंग से आपके बीच की सारी लड़ाई खत्म हो सकती है. पति-पत्नी के बीच के झगड़े को खत्म करने में किस जादुई असर दिखाता है. अगर आप भी अपनी पार्टनर से लड़ाई खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें प्यार भरा किस जरूर करें.
5- चेहरे को निखारे
जिस तरह से शरीर को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज बेहद जरूरी है ठीक उसी तरह से किसिंग चेहरे की खूबसूरती को निखारने का एक बेहतरीन व्यायाम है. इससे चेहरे की मांसपेशियां मजबूत होती हैं और गाल कसे हुए व कोमल नजर आते हैं.
6- कैलोरी बर्न करे
प्यार भरा चुंबन कैलोरी को कम करने में भी मदद करता है. एक छोटी सी और रोमांटिक किस से 2-3 कैलोरी कम होती है, जबकि एक इमोशनल किस पर 5 या उससे ज्यादा कैलोरी खर्च होती है. इसके हिसाब से आप जितनी लंबी और भावुक किस करेंगे उतनी ही ज्यादा कैलोरी खर्च होगी.
7- कोलेस्ट्रॉल होता है कम
हाल ही में हुए अध्ययनों के अनुसार, वैवाहिक रिश्ते में अगर पति-पत्नी नियमित तौर पर एक-दूसरे को किस करते हैं तो इससे उनके संबंध मजबूत होते हैं और तनाव कम होता है. इसके अलावा यह शरीर में मौजूद बैड कोलेस्ट्रॉल को भी कम करने में मदद करता है. यह भी पढ़ें: महिलाओं के लिए फोरप्ले आइडियाज, पार्टनर का मूड बनाने के लिए इस तरह से दें उन्हें प्यार भरी छुअन
किसिंग से जुड़ी रोचक बातें-
- कई विद्वानों का मानना है कि 326 ईसा पूर्व में सिकंदर और उसकी सेना ने उत्तरी भारत पंजाब के कुछ हिस्सों पर विजय हासिल की, तब से धीरे-धीरे किस दुनिया के कई हिस्सों में फैलने लगा.
- करीब 95 फीसदी लोग कभी-कभी किसिंग के दौरान एक-दूसरे के नाक से नाक रगड़ना पसंद करते हैं. इस प्रकार के किस को पाश्चात्य संस्कृति (Western culture) में एस्किमो किस (Eskimo kiss) कहा जाता है.
- प्रथम विश्व युद्ध के बाद देश में आने वाले ब्रिटिश सैनिकों ने जितनी भावुकता से किस किया था, उसे देखने के बाद इस भावुक किस को फ्रेंच किस (French' kiss) नाम दिया गया. यह दर्शाता है कि फ्रांसीसी कितने भावुक होते हैं.
- काफी सालों तक हिंदी सिनेमा में चुंबन के दृश्य नहीं दिखाए गए, लेकिन साल 1926 में पहली बार अंग्रेजी भाषा की जानी मानी फिल्म में स्मूच दिखाया गया था.
- साल 1922 में आई फिल्म 'मैन्सलाफ्टर' (Manslaughter) में पहली बार खुले तौर पर बड़े पर्दे पर समलैंगिक किस दिखाया गया था, जिसमें दो लेस्बियन महिलाएं किस करती हुए नजर आई थीं.
- फ्रेंच किस को 'इंग्लिश किस' (English Kiss) कहा जाता है और कामसूत्र में जीभ से जीभ की लड़ाई जैसे 30 से अधिक प्रकार के किस का जिक्र किया गया है
- सूडान के लोग चुंबन नहीं करते हैं, यहां के लोगों का मानना है कि मुंह आत्मा की खिड़की है और माउथ टू माउथ किस करने से उनकी आत्मा चोरी हो सकती है.
- एक रिसर्च के अनुसार, एक मिनट तक किस करने से 26 कैलोरी बर्न होती है. दो-तिहाई लोग किस करने के दौरान अपने सिर को दाई ओर मोड़ लेते हैं.
- एक अध्ययन के अनुसार, एक व्यक्ति अपने जीवनकाल में औसतन 336 घंटे किस करने पर खर्च करता है जो लगभग दो हफ्ते के बराबर होता है. यह भी पढ़ें: नपुंसकता की समस्या को दूर करने का कारगर इलाज है यह प्याज, रोमांस बढ़ाने के लिए जरूर करें इसका सेवन
बहरहाल, किस एक-दूसरे से प्यार जताने का एक बेहतरीन जरिया है और प्यार में किस को काफी अहमियत दी गई है. इसके बिना किसी भी रिश्ते में प्यार का एहसास अधूरा सा है, इसलिए अपने पार्टनर को समय-समय पर किस करके उन्हें अपने प्यार का एहसास दिलाते रहिए और इसके स्वास्थ्य लाभ उठाते रहिए.