Khatu Shyam Baba in Dream: सपने में दिखें खाटू श्याम बाबा तो क्या समझे? जानें स्वप्न शास्त्र इसे शुभ मानता है या अशुभ!
खाटू श्याम बाबा (Photo Credits: Wikimedia Commons)

  सपनों पर किसी का जोर नहीं. अकसर हमें सोते समय सपने आ ही जाते हैं. ये सपने किसी भी प्रसंग या विषय इत्यादि पर हो सकते हैं. हर सपने के विभिन्न संकेत हो सकते हैं. स्वप्न शास्त्र की मानें तो कुछ सपने शुभता तो कुछ अशुभता का संकेत हो सकते हैं. ये सपने किसी देवी-देवता, संत महात्मा, किसी पर्व, मेला, किसी दुर्घटना अथवा एकदम कल्पना से परे के हो सकते हैं. ऐसे में एक रात अगर खटाऊ श्याम बाबा सपने में दर्शन देते हैं तो इसका क्या अभिप्राय हो सकते हैं. आइये जानें इस संदर्भ में स्वप्न शास्त्र का क्या तर्क है.  

   मान्यताओं के अनुसार खाटू श्याम बाबा भगवान कृष्ण के कलयुगी अवतार हैं, और उनके प्रति भक्तों में विशेष आस्था एवं निष्ठा है कि खाटू श्याम बाबा सभी के मनोरथ पूरी करते हैं . सपने में खाटू श्याम बाबा का दिखना एक शुभ संकेत माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के तर्कों के अनुसार सपने में खाटू श्याम जी का दर्शन इस बात का द्योतक हो सकता है कि आपको खाटू श्याम का आशीर्वाद मिला है, आपके जीवन के आने वाले दिन बेहद लाभकारी, शुभ में मंगलदायक हो सकते हैं. इसके निम्न संकेत हो सकते हैं. यह भी पढ़ें :Hanuman Jayanti 2025 Images: हनुमान जयंती पर प्रियजनों संग शेयर करें बजरंगबली की ये मनमोहक Photos, WhatsApp Stickers, GIF Greetings और HD Wallpapers

* ये सपना दर्शाता है कि खाटू श्याम ने प्रसन्न होकर आपको दर्शन दिया है, जिसे आप उनका वरदान समझ सकते हैं.

* निकट भविष्य में आपकी किस्मत बदल सकती है. कुछ अच्छी खबर, नये प्रस्ताव, फंसा हुआ धन, अदालती फैसले आपके पक्ष में हो सकते हैं.

* सपने में खाटू श्याम का दर्शन इस बात का भी प्रतीक हो सकता है कि अगर आपके मन में कोई अभीष्ठ ईच्छा या मनोकामना है, जो अभी तक पूरी नहीं हुई है. वह खाटू श्याम के आशीर्वाद से पूरी हो सकती है.

* खाटू श्याम का सपने में आने का आशय यह भी हो सकता है कि आपके जीवन में जो कठिनाइयां या कष्ट चल रहे हैं, उनसे आपको शीघ्र मुक्ति मिल सकती है. आपके जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि आने वाली है.