International Condom Day 2019: पूर्व XXX स्टार सनी लियोन ने बताया कंडोम पहनने का सही तरीका, देखें वीडियो
दुनियाभर में हर साल 13 फरवरी को इंटरनेशनल कंडोम डे (International Condom Day) मनाया जाता है. इस दिन लोगों को कंडोम (Condom) के उपयोग का महत्व बताया जाता है. कुछ लोग सेक्स (Sex) करते वक्त कंडोम का इस्तेमाल करना सही नहीं समझते हैं.
दुनियाभर में हर साल 13 फरवरी को इंटरनेशनल कंडोम डे (International Condom Day) मनाया जाता है. इस दिन लोगों को कंडोम (Condom) के उपयोग का महत्व बताया जाता है. कुछ लोग सेक्स (Sex) करते वक्त कंडोम का इस्तेमाल करना सही नहीं समझते हैं. इसलिए कंडोम के इस्तेमाल को बढ़ावा देने और सुरक्षित यौन जागरूकता पैदा करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है. वैसे यूट्यूब पर एक वीडियो उपलब्ध है, जिसमें पूर्व XXX स्टार सनी लियोन (Sunny Leone) कंडोम पहनने का सही तरीका बता रही हैं.
वीडियो में सनी लियोन बहुत हॉट (Hot) और सेक्सी (Sexy) लग रही हैं. उन्होंने बिकिनी पहन रखी है. जब आप इस वीडियो में सनी लियोन के बोल्ड अवतार को देखेंगे, तब आपके भी पसीने छूट जाएंगे. वीडियो में सनी एक केले की मदद से कंडोम लगाने का सही तरीका बता रही है.
यह भी पढ़ें:- बिना कंडोम ऐसे करें सेफ सेक्स, प्रेगनेंसी की नहीं होगी टेंशन
आपको बता दें कि सनी लियोन की हॉट अदाएं फैन्स को बेहद अच्छी लगती हैं. उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी कई इंटिमेट सीन्स दिए हैं. साथ ही उनको कई दफा आइटम नंबर्स में भी देखा गया है. आइटम नंबर्स में भी उनका बोल्ड अवतार देखने को मिलता है. वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी पिछले साल रिलीज हुई वेब सीरीज 'करणजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन' में नजर आई थी.