Tips to Save Money: शॉपिंग के सीजन में मत करो पैसे बर्बाद, बचत के लिए फॉलों करें ये 5 आसान टिप्स

शॉपिंग के दौरान कई बार लोग अपने तय बजट से अधिक रकम खर्च कर देते हैं, जिससे उनका बजट बिगड़ जाता है. शॉपिंग पर पैसे बर्बाद करने के बाद पूरे महीने के बजट को मैनेज करना एक बड़ी चुनौती बन जाती है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए यह बेहद जरूरी है कि शॉपिंग के दौरान सोच-समझकर खरीददारी करें और पैसों की बर्बादी होने से रोकें.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Tips to Save Money: त्योहारों का सीजन (Festival Season) चल रहा है, ऐसे में अधिकांश लोग अपने घर-परिवार और खुद के लिए शॉपिंग (Shopping) करने में जुट गए हैं. दरअसल, किसी भी उत्सव या समारोह को खास बनाने के लिए लोग जमकर शॉपिंग करते हैं. हालांकि शॉपिंग के दौरान कई बार लोग अपने तय बजट से अधिक रकम खर्च कर देते हैं, जिससे उनका बजट (Budget) बिगड़ जाता है और शॉपिंग के बाद उन्हें एहसास होता है कि उन्होंने जरूरत से ज्यादा चीजें खरीद ली हैं. शॉपिंग पर पैसे बर्बाद करने के बाद पूरे महीने के बजट को मैनेज करना एक बड़ी चुनौती बन जाती है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए यह बेहद जरूरी है कि शॉपिंग के दौरान सोच-समझकर खरीददारी करें और पैसों की बर्बादी होने से रोकें. शॉपिंग के दौरान आपके पैसों की बर्बादी न हो और आप बचत कर सकें, इसलिए हम लेकर आए हैं 5 आसान टिप्स (Tips to Save Money While Shopping)…

1- जरूरी चीजों की लिस्ट बनाएं

शॉपिंग पर निकलने से पहले जरूरी चीजों की लिस्ट तैयार करें, जिनकी खरीददारी आपको करनी है. किराना से लेकर कपड़ों की शॉपिंग तक के लिए लिस्ट बनाना पैसे बचाने का एक स्मार्ट तरीका हो सकता है. आपको जिस चीज की जरूरत है उसे लिस्ट में शामिल करें. इससे आप बेमतलब की चीजों पर पैसे बर्बाद करने से बचेंगे. यह भी पढ़ें: Flipkart Big Diwali Sale 2020: फ्लिप्कार्ट बिग दिवाली सेल पर पोको C3, Vivo V20, iPhone XR, LG G8X जैसे और भी कई स्मार्टफोन्स पर बम्पर ऑफर

2- अपने साथ कैश कैरी करें

आजकल अधिकांश लोग डिजिटल पेमेंट को प्राथमिकता दे रहे है, लेकिन अगर आपको शॉपिंग के दौरान पैसों की बर्बादी से बचना है तो अपने साथ कैश कैरी करें. इसका फायदा यह होगा कि आपके पास जब एक्स्ट्रा पैसे ही नहीं होंगे तो आप अपने तय बजट के अनुसार ही शॉपिंग करेंगे. इससे शॉपिंग पर होने वाली फिजूल खर्ची से आप बच जाएंगे और आप पैसों की बचत कर पाएंगे.

3- अनावश्यक चीजें लौटाएं

कई बार हम शॉपिंग के दौरान ऐसी चीजें भी खरीद लाते हैं, जो हमारे उपयोग में नहीं आती हैं. जैसे- आपने अपने साथी या खुद के लिए कोई चीज खरीदी जो पसंद नहीं है तो उसे लौटा दें. हालांकि समझदारी तो इसी में है कि शॉपिंग हम अपनी जरूरत के अनुसार ही करें, वरना बेवजह की चीजों को खरीदने में पैसे बर्बाद ही होंगे. अगर आपने कोई ऐसी चीज खरीद भी ली है जो आपके काम की नहीं है तो उसे वापस कर दें.

4- देखें ऑनलाइन विकल्प

फेस्टिव सीजन में किसी स्टोर पर जाकर खरीददारी करने के अलावा आप शॉपिंग वेबसाइट्स पर ऑनलाइन विकल्प भी देख सकते हैं. इससे आप घर बैठे शॉपिंग करने के साथ-साथ अच्छे-खासे डिस्काउंट का लाभ भी उठा सकेंगे. अगर आपको स्टोर के मुकाबले ऑनलाइन अच्छी डील मिल रही है तो आप उसे प्राथमिकता दें. इससे आप शॉपिंग के दौरान अच्छी बचत कर पाएंगे. यह भी पढ़ें: Online Shopping During Festive Sale: त्योहारी सेल के दौरान हर मिनट बिके 1.5 करोड़ रुपये के फोन, वर्क-फ्रॉम-होम और स्टडी-फ्रॉम-होम के लिए बढ़ी मांग

5- बोरियत मिटाने के लिए न करें शॉपिंग

कई लोग अपनी बोरियत दूर करने के लिए शॉपिंग करते हैं और ऐसी कई चीजों पर पैसे बर्बाद कर देते हैं, जिनकी उन्हें जरूरत नहीं होती है. बोरियत मिटाने के लिए की जाने वाली शॉपिंग सबसे ज्यादा बिना मतलब का खर्च करवाती है. इस तरह की शॉपिंग से फायदा नहीं, बल्कि नुकसान ही होता है, इसलिए बोरियत दूर करने के लिए गेम्स खेले, मूवी देखें, कुकिंग करें, लेकिन शॉपिंग से बचें.

गौरतलब है कि शॉपिंग के दौरान आप इस तरह की छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखकर पैसों की अच्छी खासी बचत कर सकते हैं. ऐसा करके आप पैसों की बर्बादी होने से रोक सकते हैं और अनावश्यक चीजों पर आपकी मेहनत की कमाई फिजूल में खर्च भी नहीं होगी.

Share Now

\