Agra Shocker: आगरा में एक अजीब मामला सामने आया है. जहांपर एक शख्स को पान खाने की ऐसी तलब उठी की उसने पान शॉप पर जाकर सीधे फायरिंग ही कर दी. जिसके कारण पान की दूकान पर खड़े लोग भाग खड़े हुए. इसके बाद इस शख्स ने खुद ही पान बनाया और खाते हुए चला गया. हालांकि पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक़ आरोपी का नाम शिवम भार्गव है. वह पान खाने के लिए आगरा के देहली गेट की एक पान की दुकान पर गया हुआ था. दूकान पर भीड़ काफी ज्यादा होने की वजह से आरोपी ने एक पान का ऑर्डर दिया. लेकिन पान बनाने के लिए समय लगने वाला था. समय लगने के कारण आरोपी गुस्सा हो गया और उसने अपनी कमर में रखी पिस्तौल बाहर निकाली और हवा में पांच राउंड फायर कर दिए. ये भी पढ़े:VIDEO: आगरा के ताजमहल को मिली ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी, पर्यटकों को निकाला बाहर, पुलिस और सुरक्षा रक्षकों ने शुरू की परिसर में जांच
फायर होते ही दूकान में हड़कंप मच गया और लोग पान की दूकान से भाग खड़े हुए, दूकानदार भी भाग खड़ा हुआ. इसके बाद आरोपी ने खुद पान शॉप से पान बनाया और खाकर चलता बना.इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी शिवम को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पिस्तौल और पांच खोखे कारतूस और 45 बोर जब्त किए है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की है.