World Osteoporosis Day: हड्डियों को खोखला कर देता है ऑस्टियोपोरोसिस, जानें किन वजहों से होती है ये खतरनाक बीमारी

ऑस्टियोपोरोसिस एक ऐसी खतरनाक बीमारी है जिससे हड्डियां कमजोरी होने लगती है और इसके टूटने का खतरा ज्यादा होता है. हालांकि यह बीमारी पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में ज्यादा होती है और 50 साल की उम्र के बाद हर तीन में से एक महिला इस गंभीर बीमारी का शिकार होती है.

विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस (Photo credits: Pixabay)

ऑस्टियोपोरोसिस एक ऐसी खतरनाक बीमारी है जिससे हड्डियां कमजोरी होने लगती है और इसके टूटने का खतरा ज्यादा होता है. हालांकि यह बीमारी पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में ज्यादा होती है और 50 साल की उम्र के बाद हर तीन में से एक महिला इस गंभीर बीमारी का शिकार होती है. आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया भर में हर तीन में से एक महिला और पांच में से एक पुरुष को ऑस्टियोपोरोसिस के कारण फ्रैक्चर होने का जोखिम बना रहता है. इस बीमारी में हड्डियां भीतर से खोखली होकर कमजोर पड़ जाती हैं. हड्डियां इतनी कमजोर हो जाती हैं कि जोर से छींकने भर से वो टूट सकती हैं.

हर साल दुनिया भर में 20 अक्टूबर को विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस मनाया जाता है, ताकि लोगों को इस खतरनाक बीमारी के प्रति जागरूक किया जा सके. चलिए जानते हैं यह बीमारी किन कारणों से होती है और इससे कैसे बचा जा सकता है?

क्या है कारण?

हमारी हड्डियां कैल्शियम, फॉस्फोरस और प्रोटीन के अलावा कई प्रकार के मिनरल्स से बनी होती हैं. बढ़ती उम्र के साथ खान-पान पर ध्यान देना बहुत जरूरी हो जाता है, नहीं तो हड्डियां कमजोर हो जाती हैं. हालांकि इसके अलावा ऑस्टियोपोरोसिस के कई और कारण हो सकते हैं. यह भी पढ़ें: World Arthritis Day: भारत का हर छठा व्यक्ति है गठिया का मरीज, जानें कैसे करें बचाव?

सामान्य लक्षण

कैसे करें बचाव? 

Share Now

\