World Cancer Day 2024 Slogans: विश्व कैंसर दिवस के इन हिंदी Quotes, Messages, WhatsApp Stickers, Photo SMS को शेयर कर फैलाएं जन जागरूकता
आज भी कई लोगों को यह गलतफहमी है कि कैंसर जैसी घातक बीमारी छूने से भी फैल सकती है, इसलिए लोग कैंसर रोगियों से अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं, जबकि यह धारणा बिल्कुल भी गलत है. विश्व कैंसर दिवस के इस अवसर पर आप इन प्रभावी हिंदी स्लोगन, कोट्स, मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फोटो एसएमएस को शेयर कर जन जागरूकता फैलाने में अपना योगदान दे सकते हैं.
World Cancer Day 2024 Slogans in Hindi: कैंसर (Cancer) जैसी घातक व जानलेवा बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस यानी वर्ल्ड कैंसर डे (World Cancer Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने की शुरुआत साल 1993 में हुई थी. दरअसल, साल 1993 में अंतरराष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ (International Cancer Control Association) ने स्विट्जरलैंड, जिनेवा में पहली बार विश्व कैंसर दिवस मनाया था, जिसके बाद से लोगों में इस बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने, इसकी पहचान, रोकथाम और उपचार को प्रोत्साहित करने के मकसद से इस दिवस को मनाया जाने लगा. वर्ल्ड कैंसर डे पर दुनिया भर में इस गंभीर बीमारी के प्रति जन जागरूकता लाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिसमें इस बीमारी के लक्षणों, संकेतों और बचाव से जुड़ी जानकारियां प्रदान की जाती हैं.
आज भी कई लोगों को यह गलतफहमी है कि कैंसर जैसी घातक बीमारी छूने से भी फैल सकती है, इसलिए लोग कैंसर रोगियों से अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं, जबकि यह धारणा बिल्कुल भी गलत है. विश्व कैंसर दिवस के इस अवसर पर आप इन प्रभावी हिंदी स्लोगन, कोट्स, मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फोटो एसएमएस को शेयर कर जन जागरूकता फैलाने में अपना योगदान दे सकते हैं.
1- कैंसर को हराना है, हारना नहीं,
सभी को समझाना है, घबराना नहीं.
विश्व कैंसर दिवस
2- बीमारी नहीं महामारी है,
कैंसर दुनिया पर भारी है.
विश्व कैंसर दिवस
3- मौत का दूसरा नाम कैंसर है,
इसे नज़रअंदाज न करें.
विश्व कैंसर दिवस
4- कैंसर को निमंत्रण मत दीजिए,
गुटखा, तंबाकू का सेवन बंद कीजिए.
विश्व कैंसर दिवस
5- अब गुटखा नहीं है खाना,
बस कैंसर को है दूर भगाना.
विश्व कैंसर दिवस
आंकड़ों पर गौर करें तो वर्तमान में दुनियाभर में हर साल 76 लाख लोग कैंसर से दम तोड़ देते हैं, जिनमें से 40 लाख लोगों की समय से पहले ही मौत हो जाती है. ऐसी स्थिति में इस बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ इससे निपटने के लिए व्यावहारिक रणनीति विकसित करना बेहद जरूरी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, अगर साल 2025 तक कैंसर के कारण समय से पहले होने वाली मौतों में 25 फीसदी की कमी के लक्ष्य को हासिल किया जाए तो हर साल 15 लाख जिंदगियों को बचाया जा सकता है.
गौरतलब है कि कैंसर के कई प्रकार हैं जिनमें स्किन कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, लंग कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, ब्लैडर कैंसर, मेलानोमा, लिम्फोमा, कोलोरेक्टल, किडनी, लिवर, सर्वाइकल और थायरॉइड कैंसर शामिल हैं. कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी स्मोकिंग, तंबाकू का सेवन, खराब जीवनशैली, एक्स-रे से निकलने वाली रेज, सूरज की हानिकारक पराबैंगनी किरण, आनुवांशिक या परिवारिक इतिहास जैसे विभिन्न कारणों से हो सकती है.