Covishield Vaccine: कोविशील्ड वैक्सीन के क्या साइड इफेक्ट हैं? जानें सबकुछ जो 'एस्ट्राजेनेका' ने कोर्ट में बताया

कोरोना महामारी की वैक्सीन बनाने वाली ब्रिटेन की फार्मास्युटिकल कंपनी एस्ट्राजेनेका ने 4 साल बाद एक बड़ा खुलासा किया है. एस्ट्राजेनेका ने ब्रिटेन की एक कोर्ट में स्वीकार किया है कि उनकी कोविड-19 वैक्सीन कोविडशील्ड से थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (TTS) जैसे साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं. हालांकि, कंपनी ने दवा के पक्ष में भी अपनी दलील दी.

Covid-19 vaccine (img credit IANS)

Covishield Vaccine: कोरोना महामारी की वैक्सीन बनाने वाली ब्रिटेन की फार्मास्युटिकल कंपनी एस्ट्राजेनेका ने 4 साल बाद एक बड़ा खुलासा किया है. एस्ट्राजेनेका ने ब्रिटेन की एक कोर्ट में स्वीकार किया है कि उनकी कोविड-19 वैक्सीन कोविडशील्ड से थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (TTS) जैसे साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं. हालांकि, कंपनी ने दवा के पक्ष में भी अपनी दलील दी.

दरअसल, एस्ट्राजेनेका के खिलाफ दर्जनभर से ज्यादा लोगों ने कोर्ट का रुख किया है. उनका आरोप है कि कोविडशील्ड वैक्सीन लेने के बाद उन्हें साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ा है. अब याचिकाकर्ताओं ने कंपनी से मुआवजे की मांग की है.

ये भी पढ़ें: कोराना वैक्सीन Covishield से हो सकते हैं दुर्लभ साइड इफेक्ट्स, कंपनी ने खुद कबूली ये बात

कोविडशील्ड वैक्सीन का क्या साइड इफेक्ट है?

थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (TTS)  शरीर में प्लेटलेट्स की मात्रा कम कर देता है. इसका साइड इफेक्ट होने पर शरीर में खून के थक्के जमने लगते हैं, जो रक्त प्रवाह को ब्लॉक कर सकते हैं. इसकी वजह से शरीर के बाकी अंगों तक खून नहीं पहुंच पाता है. इससे ब्रेन स्ट्रोक और कार्डियक अरेस्ट की आशंका बढ़ जाती है.

फिलहाल, मामला कोर्ट में विचाराधीन है. अगर कोर्ट याचिकाकर्ताओं का दावा स्वीकार कर लेता है तो कंपनी को बड़ी रकम चुकानी पड़ सकती है.

 

Share Now

\