Ramazan 2019: गर्मियों में आ रहे हैं रमजान, रोजे के दौरान आहार में जरूर शामिल करें ये चीजें, बनें रहेंगे स्वस्थ और ऊर्जावान

जो लोग रमजान के पवित्र महीने में रोजा रखते हैं, उनके लिए पोषक आहार के साथ दिन की शुरुआत करना बेहतर होगा, ताकि उनका शरीर दिनभर तृप्त महसूस करे और वे ऊर्जावान बने रहें.

रमजान 2019 (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: इस्लाम धर्म (Islam) का सबसे पाक महीना रमजान (Ramazan) 5 मई की शाम से शुरू हो रहा है और 4 जून की शाम को खत्म होगा. अल्लाह की रहमत और इबादत से भरे इस पाक महीने में 29 या 30 रोजे रखे जाते हैं. इसके बाद ईद का जश्न मनाया जाता है. रमजान के पूरे महीने अल्लाह की इबादत की जाती है. रोजा रखने से पहले सुबह उठकर सहरी की जाती है और दिन भर रोजा रखा जाता है. दिन भर रोजा रखने के बाद शाम को मगरिब की अजान के साथ इफ्तारी की जाती है. रमजान में कुराने-ए पाक की तिलावत भी की जाती है. इस महीने में बाजार तरह-तरह के पकवानों और फलों से सजे हुए दिखाई देते हैं.

हालांकि जो लोग रमजान के पवित्र महीने में रोजा रखते हैं, उनके लिए पोषक आहार के साथ दिन की शुरुआत करना बेहतर होगा, ताकि उनका शरीर दिनभर तृप्त महसूस करे और वे ऊर्जावान बने रहें. 'उमंग वर्ल्ड' के संस्थापक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी व पोषण विशेषज्ञ उमंग अग्रवाल ने इस संबंध में ये सुझाव दिए हैं.

सहरी (अल सुबह)

इफ्तार (रात्रिभोज के समय)

इन बातों का रखें खास ख्याल 

रोजा रखने से स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है. चिकित्सा अधिकारी दीपक पराशर ने इस संबंध में कुछ सुझाव दिए हैं कि कैसे रोजा बरकरार रखा जा सकता है.

गौरतलब है कि गर्मियों के मौसम रमजान का पाक महीना शुरू हो रहा है, ऐसे में रोजेदार अपने आहार में इन चीजों को शामिल करके और सेहत से जुड़ी इन बातों पर अमल करके आप खुद को सेहतमंद और ऊर्जावान बनाए रख सकते हैं.

Share Now

\