Nestle ने खुद माना उसके 60 फीसदी फूड प्रोडक्ट सेहतमंद नहीं, कहा- न्यूट्रिशन वैल्यू को बढ़ाने के लिए करेंगे और काम
नेस्ले की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कंपनी के 60 फीसदी फूड प्रोडक्ट्स को अनहेल्दी बताया गया है. Nestle की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के 60 प्रतिशत से अधिक फूड और ड्रिंक प्रोडक्ट स्वास्थ्य के लिए हेल्दी नहीं है.
दुनिया भर में अपने फूड और ड्रिंक्स आइटम्स के लिए के लिए मशहूर नेस्ले (Nestle) एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है. कंपनी ने खुद माना है कि उसके ज्यादातर प्रोडक्ट अनहेल्दी हैं. दरअसल नेस्ले की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कंपनी के 60 फीसदी फूड प्रोडक्ट्स को अनहेल्दी बताया गया है. Nestle की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के 60 प्रतिशत से अधिक फूड और ड्रिंक प्रोडक्ट स्वास्थ्य के लिए हेल्दी नहीं है. कंपनी के मुताबिक, वह अपने प्रोडक्ट्स में न्यूट्रिशनल वैल्यू की जांच कर रही है. प्रोडक्ट को टेस्टी और सेहतमंद बनाने की कोशिश की जा रही है. Benefits of Vitamin Rich Superfood: ये सुपरफूड्स चिंता, तनाव को कम करने के अलावा इन बीमारियों में है फायदेमंद.
नेस्ले अपनी न्यूट्रिशनल और स्वास्थ्य रणनीति को अपडेट करने के लिए एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है. नेस्ले एसए के प्रवक्ता ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कंपनी अपने पूरे पोर्टफोलियो को देख रही है ताकि लोगों को न्यूट्रिशनल प्रोडक्ट ही उपलब्ध कराए जाएं. Health Tips: यह सामान्य गलतियां कर सकती हैं आपके इम्यून सिस्टम को कमजोर, रखें इन बातों का ख्याल.
सोमवार को, Financial Times ने बताया कि नेस्ले के मुख्यधारा के अधिकांश फूड और ड्रिंक आइटम्स स्वास्थ्य और पोषण के मान्यता प्राप्त मानकों को पूरा करने में विफल रहे. दुनिया की सबसे बड़ी खाद्य कंपनी, नेस्ले ने स्वीकार किया है कि उसके मुख्यधारा के 60 प्रतिशत से अधिक खाद्य और पेय उत्पाद 'स्वास्थ्य की मान्यता प्राप्त परिभाषा' को पूरा नहीं करते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि नेस्ले ने खुद माना है कि उसकी कुछ कैटेगरी और प्रोडक्ट्स कभी भी "हेल्दी" नहीं होंगे, चाहे कंपनी इनोवेशन करने की कितनी भी कोशिश करे.
कंपनी का कहना है कि, "हमारी कोशिशें हमारे प्रोडक्ट्स की न्यूट्रिशनल वैल्यू में सुधार के लिए दशकों तक किए गए काम के एक मजबूत आधार पर की जाती हैं. उदाहरण के लिए, हमने अपने प्रोडक्ट्स में पिछले दो दशकों में शुगर और सोडियम की मात्रा काफी कम की है. हाल के वर्षों में हमने बच्चों और परिवारों की न्यूट्रिशन की जरूरतों को पूरा करने वाले बहुत से प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं."
नेस्ल ने कहा, "कंपनी मानती है कि न्यूट्रिशन एक आधारभूत जरूरत है और स्वस्थ जीवन में फूड इंडस्ट्री की एक महत्वपूर्ण भूमिका है." कंपनी ने इसे स्वीकारते हुए कहा है कि वो अपने उत्पादों को सुधारने का काम करेगी.