सेक्सुअल रिलेशनशिप में नंबर वन है उत्तर भारत के लोग, पुरुषों के मुकाबले महिलाएं कम उम्र में बनाती है संबंध
पुरुषों के मुकाबले महिलाएं कम उम्र में करती है पहली बार सेक्स (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: भारतीयों की सेक्स लाइफ को लेकर हुए एक सर्वे में कई ऐसे खुलासे हुए है जिनके बारें में आप सोच भी नहीं सकते. वहीँ इस सर्वे के बाद भारतीयों की सेक्स लाइफ से जुड़ी कई दिलचस्प बाते भी सामने निकलकर आई है. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (एनएफएचएस) के मुताबिक भारत में पुरुषों के मुकाबले महिलाएं लगभग पांच साल कम उम्र में संबंध बना लेती हैं. भारत में बिना शादी हुए ही 15 से 24 की उम्र के बीच लगभग 11 फीसदी लड़के और 2 फीसदी लड़कियां यौन संबंध बना लेती हैं.

एनएफएचएस ने अपनी रिपोर्ट में बताया की 30 साल के बाद पहली बार यौन संबंध बनाने वालों की तादाद देश में बहुत ही कम है. लगभग 90 फीसदी भारतीय 30 साल की उम्र से पहले ही सेक्स कर लेते हैं.  ये सर्वे 2015-16 में किया गया है. सर्वे में एक लाख ये ज्यादा लोगों से बात की गई है.

वर्ष 2015-16 में एक लाख ये ज्यादा लोगों पर किए सर्वे में एक चौकानेवाला खुलासा भी हुआ है. सर्वे के मुताबिक भारत में अधिकतर लड़कियां 15 से 19 साल की उम्र तक यौन संबंध बना लेती है. लेकिन इसकी असली वजह देश में लड़कियों की शादी कम उम्र में होना बताया गया है.

वहीँ इससे विपरीत ज्यादातर मर्दों ने 20 से 24 साल की उम्र में पहली बार सेक्स करने की बात कबूली है. सर्वे के मुताबिक अधिकतर भारतीय शादी के बाद ही पहली बार अपने पार्टनर के साथ यौन संबंध बनाते है. शादी से पहले यौन संबध बनाने वालों में अधिकतर ब्वॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड और लिव इन पार्टनर होते है.

इसके अलावा इस सर्वे ने सेक्स लाईफ में शिक्षा के रोल को भी उजागर किया है. सर्वे में बताया गया है कि पहली बार सेक्स करनेवालों की उम्र अधिकतर उन लोगों की ज्यादा है जो लोग उच्च शिक्षा के लिए लंबे समय तक पढाई करते है.

शादी से पहले यौन संबध बनाने में सबसे आगे छत्तीसगढ़ राज्य है, जहाँ शादी से पहले 15 से 24 साल के उम्र के बीच 21.1 फीसदी लोग सेक्स कर लेते है. वहीँ इस लिस्ट में दूसरा नंबर मध्य प्रदेश का आता है. मध्यप्रदेश के 20.7 फीसदी लोग शादी के पहले किसी और से सेक्सुअल रिलेशनशिप रखते है.

नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के मुताबिक उत्तर भारत के लोग यौन संबंध बनाने के मामले में सबसे आगे है. सर्वे द्वारा प्राप्त आकड़ों में मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़ में अविवाहित होते हुए भी लगभग 5 फीसदी से ज्यादा लोग सेक्सुअली एक्टिव हैं. वहीँ 14 फीसदी मर्द और 2.4 फीसदी महिलाए ऐसी भी है जिनकी शादी नहीं हुई है और उन्होंने कभी किसी से यौन संबध नहीं बनाया है.