तीन साल उम्र तक के बच्चों के लिए बेहद जरुरी है प्यार भरा माहौल : डब्ल्यूएचओ
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक डॉ. ट्रेडॉस अदनोम घेब्रियेसस ने कहा कि गर्भावस्था से लेकर तीन साल उम्र तक का समय बच्चों के विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है.
जेनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक डॉ. ट्रेडॉस अदनोम घेब्रियेसस ने कहा कि गर्भावस्था से लेकर तीन साल उम्र तक का समय बच्चों के विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है. इस दौरान बच्चों का मस्तिष्क विकास तेजी से होता है, इसलिए उन्हें सही तरीके से पोषण के साथ-साथ प्रोत्साहन और प्यार भरे माहौल की जरूरत होती है. वह यहां 71वें विश्व स्वास्थ्य सम्मेलन में बोल रहे थे. इस सम्मलेन में विश्व स्वास्थ्य संगठन के अलावा यूनिसेफ और विश्व बैंक के प्रतिनिधि शामिल हुए थे.
यूनिसेफ के कार्यक्रम उप निदेशक, विद्या गणेश ने इस मौके पर कहा, "बच्चों को आरंभ में मिलने वाले माहौल और अनुभवों का उनके मस्तिष्क की संरचना पर सीधा प्रभाव पड़ता है और इसका असर दीर्घकालिक होता है."
उन्होंने कहा कि बच्चों को मिलने वाले आरंभिक माहौल का उनके वर्तमान और भविष्य की संज्ञानात्मक और भावनात्मक मनोवृत्ति के साथ-साथ सामाजिक विकास और संपूर्ण स्वास्थ्य पर असर पड़ता है.
विश्व बैंक समूह के मानव विकास के उपाध्यक्ष, एन्नेट डिक्सन ने कहा, "हम जानते हैं कि किसी भी व्यक्ति की पूरी क्षमता के साथ विकास और देश के मानव पूंजी का विकास बच्चों के बेहतर पालन-पोषण पर निर्भर करता है."
उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण आरंभिक बचपन का विकास (ईसीडी) में निवेश का आर्थिक महत्व है और इसमें एक डॉलर निवेश करने से छह डॉलर से 17 डॉलर तक की आर्थिक समृद्धि प्राप्त की जा सकती है.