रात में नहीं आती नींद तो अपनाएं ये आसान उपाय

रोजाना अपने काम के अनुसार सोने का एक वक्त तय करें. इससे आपके शरीर के सोने और उठने का चक्र संतुलित हो जाएगा. इससे आपके शरीर को उस वक्त सोने की आदत हो जाएगी

रात में नहीं आती नींद तो अपनाएं ये आसान उपाय
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: Pixabay)

आज की इस फ़ास्ट फॉरवर्ड जिंदगी में कई लोगों को नींद नहीं आने की शिकायत होती है. हर दिन बढ़ता स्ट्रेस, फूड हैबिट और बिजी लाइफस्टाइल की वजह से इनसोमनिया का खतरा बढ़ता जा रहा है. रात में नींद न आने के कारण व्यक्ति दिनभर थका-थका महसूस करता है और उसको तनाव की स्थिति बनी रहती है. कई बार नींद न आने की समस्या इतनी गंभीर हो जाती है कि यह हमारी मानसिक सेहत को प्रभावित कर सकती है.

कहते है नींद सबसे बड़ी नियामत है. अच्छी नींद से आदमी तंदुरुस्त रहता है. तो अगर आप या आपका कोई करीबी इनसोमनिया जैसी बीमारी से परेशान है तो आप यह आसान तरीकों को अपनाकर  सुकून की नींद सो सकते हैं.

डाइट:

अच्छी नींद में डाइट एक अहम भूमिका निभाता है. सोने से पहले एक ग्लास गर्म दूध पीने से अच्छी नींद आती है. इसके आलावा सोने से पहले चाय या कॉफी का सेवन नहीं करें. रात में खाने का समय भी महतवपूर्ण है. कोशिश करें कि आप सोने से 2 घंटे पहले अपना डिनर कर लें. जल्दी खाना खाने से सोने के वक्त तक  खाना पच जाता है और नींद अच्छी आती है.

व्यायाम करें:

थके हुए शरीर को आराम की जरूरत होती है. हर रोज नियमित व्यायाम करने से अच्छी नींद आती है. इसके आलावा ऑफिस में टहले.

समय तय करें:

रोजाना अपने काम के अनुसार सोने का एक वक्त तय करें. इससे आपके शरीर के सोने और उठने का चक्र संतुलित हो जाएगा. इससे आपके शरीर को उस वक्त सोने की आदत हो जाएगी. कोशिश करें कि रात में जल्दी सोएं और सुबह जल्दी उठें.

बेडरूम को आकर्षक बनाए:

अच्छी नींद के लिए आस-पास का माहौल अच्छा होना बहुत जरुरी है. इसके लिए खुशबूदार मोमबत्तियां, सॉफ्ट संगीत का इंतजाम रखें. इसके आलावा बिस्तर पर भी ध्यान दें. अनकंफर्टेबल गद्दा आपकी नींद बरबाद कर सकता है.

गैजेट को रखें दूर:

सोते समय मोबाइल को दूर ही रखें. मोबाइल व टेबलैट से निकलने वाली रौशनी शरीर को काफी नुकसान पहुंचाती है. मोबाइल से निकलने वाले रौशनी हमारे शारीर में मेलाटोनिन नहीं बनाने देती जिससे नींद की समस्या होती है.


संबंधित खबरें

Kalyan Satta Matka Mumbai Results: सट्टा मटका की जोड़ी क्या है और क्यों है ये इतनी खास? यहां समझें

IPL 2025 Resume: RCB की टीम को लग सकता हैं तगड़ा झटका, इन स्टार खिलाड़ियों का दोबारा खेलना मुश्किल

Virat Kohli And Rohit Sharma Test Stats: टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा विराट कोहली और रोहित शर्मा का प्रदर्शन, एक क्लिक पर जानें 'हिटमैन' और 'रन मशीन' के आकंड़ें

काम के दौरान Sex से हुई मौत, चीन की अदालत ने बताया Industrial Accident; परिवार को मिलेगा मुआवजा

\