AstraZeneca's Covid-19 vaccine: ब्लड क्लॉट के डर से एस्ट्राजेनेका के कोरोना वैक्सीन का इस्तेमाल रोकने वाला छठा देश बना डेनमार्क

डेनमार्क एस्ट्राजेनेका के कोरोना वैक्सीन के उपयोग को अस्थाई तौर पर रोक लगाने वाला छठा देश बन गया है. डेनमार्क के स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को कहा अस्थाई तौर पर एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 वैक्सीन के उपयोग पर रोक लगा दी गई है, क्योंकि कुछ रोगियों में वैक्सीन लेने के बाद ब्लड क्लॉट विकसित हुए थे.

कोरोना वैक्सीन (Photo Credits: PTI)

AstraZeneca's Covid-19 vaccine: कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जारी जंग को जीतने के लिए दुनिया के कई देशों में टीकाकरण अभियान (Vaccination Campaign) चलाया जा रहा है. हालांकि कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लेने के बाद इसके साइड इफेक्ट्स की कई खबरें भी सामने आ चुकी हैं. इस बीच डेनमार्क (Denmark) एस्ट्राजेनेका के कोरोना वैक्सीन (AstraZeneca's Covid-19 vaccine) के उपयोग को अस्थाई तौर पर रोक लगाने वाला छठा देश बन गया है. डेनमार्क के स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि अस्थाई तौर पर एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 वैक्सीन के उपयोग पर रोक लगा दी गई है, क्योंकि कुछ रोगियों में वैक्सीन लेने के बाद ब्लड क्लॉट विकसित हुए थे. दानिश हेल्थ अथॉरिटी ने एक बयान में कहा कि यह कदम एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन लेने के बाद कुछ लोगों में रक्त के थक्के विकसित होने की रिपोर्ट्स सामने आने के बाद उठाया गया है.

ऑस्ट्रिया ने सोमवार को घोषणा की थी कि एंटी-कोविड शॉट लेने के बाद 49 वर्षीय नर्स की गंभीर ब्लड क्लॉट के कारण मौत हो गई, जिसके बाद एस्ट्राजेनेका के वैक्सीन के एक बैच के उपयोग को निलंबित कर दिया गया था. इसके अलावा चार अन्य यूरोपीय देशों एस्टोनिया, लातविया, लिथुआनिया और लक्जमबर्ग ने भी इस बैच के टीकों के उपयोग को निलंबित कर दिया है, जिसे 17 यूरोपीय देशों में भेजा गया था. अब डेनमार्क ने इस वैक्सीन के उपयोग पर स्थायी प्रतिबंध लगा दिया है. यह भी पढ़ें: Oxford-AstraZeneca Vaccine: श्रीलंका में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की मिली मंजूरी

बुधवार को यूरोप की दवाओं के प्रहरी ईएमए ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ऑस्ट्रिया में उपयोग किए जाने वाले एस्ट्राजेनेका टीकों के बैच को नर्स की मौत के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है. ईएमए ने कहा कि 9 मार्च तक यूरोपीय आर्थिक क्षेत्र में टीकाकरण किए गए तीन मिलियन से अधिक लोगों में रक्त के थक्कों के 22 मामले सामने आए थे. दानिश हेल्थ अथॉरिटी के निदेश सोरेन ब्रॉस्टॉम ने कहा- यह बताना जरूरी है कि हमने एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के उपयोग को समाप्त नहीं किया गया है. हम सिर्फ इसके उपयोग को रोक रहे हैं.

Share Now

\