पहली बार अपने पार्टनर से बनाने जा रहे है सेक्स संबंध? सुहागरात में रखें इन चीजों का ध्यान

शादी के बाद जोड़े अपने सुहागरात के लेकर बहुत सारी प्लानिंग्स करते हैं, सबकी अलग-अलग फैंटेसी होती है. अपनी सुहागरात को लेकर लोग तरह-तरह के प्लान्स बनाते है. इसके बारे में सोचकर ही लोग बहुत एक्साइटेड हो जाते हैं...

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

शादी के बाद जोड़े अपने सुहागरात के लेकर बहुत सारी प्लानिंग्स करते हैं, सबकी अलग-अलग फैंटेसी होती है. अपनी सुहागरात को लेकर लोग तरह-तरह के प्लान्स बनाते है. इसके बारे में सोचकर ही लोग बहुत एक्साइटेड हो जाते हैं. हर इंसान शादी की पहली रात  कुछ नया करना चाहता है, लेकिन बड़े-बड़े सपने संजोने के चक्कर में लोग शादी की रात करने वाली छोटी-छोटी लेकिन महत्त्वपूर्ण बातों का ध्यान नहीं रख पाते हैं. एक्साइटमेंट में न्यूली मैरिड कपल्स कुछ भूल जाते हैं. कि शादी की पहली रात क्या -क्या करना चाहिए जिससे सुहागरात जिंदगी भर याद रहे.

शादी की रात लड़कों के दिमाग में पहला ख्याल यही आता है कि उसकी पार्टनर वर्जिन हैं या नहीं? अपने पार्टनर को उसकी वर्जिनिटी के आधार पर जज न करें. सिर्फ इस बात का ध्यान रखें कि आप अपनी शादी की रात को कैसे एन्जॉय कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Sex Advice: इन चीजों का Lubricant के तौर पर बिलकुल न करें इस्तेमाल, होगा नुकसान

जहां सफाई होती है वहां दिल, दिमाग खुश और शांत रहता है. गन्दगी नेगेटिविटी फैलाती है. इसलिए शादी की रात अपने आपको साफ सुथरा रखें. सफाई से अच्छी फीलिंग्स आती है. आप साफ सफाई से रहेंगे तो आपना पार्टनर आपके करीब आने से हिचिकिचाएगा नहीं. हाइजीन की वजह से दोनों सेक्स को अच्छे और खुले मन से एन्जॉय कर पाएंगे.

सुहागरात की रात अपने पार्टनर को उत्तेजित करने के लिए सेक्सी लॉन्जरी पहनें. सेक्सी लॉन्जरी लड़कियों को सेक्स अपील को लेकर कॉन्फिडेंट भी फील करवाती है. मेल पार्टनर अपनी वाइफ को कॉम्प्लिमेंट करना न भूलें इससे वह भी एक्साइटेड फील करेंगी.

सेक्स को लेकर बिलकुल भी जल्दबाजी न करें, आप कितने भी एक्साइटेड क्यों न हों, फोरप्ले के लिए थोड़ा टाइम दें. इससे आपको सेक्स में और मजा आएगा और संतुष्टि भी मिलेगी.

बहुत ज्यादा उतावलापन आपके पार्टनर को विचलित कर सकता है. शांति से काम लें और अपने पार्टनर को भी पूरा स्पेस दें. जितना अधिक हो सके, एक-दूसरे से बात करें और एक दूसरे को समझने की कोशिश करें.

Share Now

\