Happy Valentine's Day 2019: ये करने से इम्प्रेस हो जाएगी सबसे सुंदर लड़की, जानें तरीका

आजकल अच्छी और सुंदर लड़की को इम्प्रेस करने का मतलब है लोहे के चने चबाना. लड़कियां अब पहले जैसी नहीं रहीं जो लड़कों को देख कर ही इम्प्रेस हो जाती थीं. आजकल की लड़कियां बहुत स्मार्ट और अडवांस हो गई हैं वो सूरत से ज्यादा इंसान की सिरत पसंद करती हैं...

वैलेंटाइन डे 2019 (Photo Credits: Pexels)

आजकल अच्छी और सुंदर लड़की को इम्प्रेस करने का मतलब है लोहे के चने चबाना. लड़कियां अब पहले जैसी नहीं रहीं जो लड़कों को देख कर ही इम्प्रेस हो जाती थीं. आजकल की लड़कियां बहुत स्मार्ट और अडवांस हो गई हैं वो सूरत से ज्यादा इंसान की सिरत पसंद करती हैं. जो लड़के अपने आपको ज्यादा स्मार्ट समझते हैं और इम्प्रेशन झाड़ने की कोशिश करते हैं लड़कियां उन्हें घास तक नहीं डालती हैं.

किसी भी लड़की को पसंद करने के लिए सिर्फ अच्छा दिखना और स्टाइल काम नहीं आता. अगर आप किसी लड़की को पसंद करते हैं और चाहते हैं कि वो लड़की भी आपको पसंद करे तो ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Happy Valentine's Day 2019: बॉलीवुड के इन टॉप 5 रोमांटिक गानों से करें वैलेंटाइन डे पर अपने प्यार का इजहार

भाव न दें: लड़कियों की नजर में अच्छा बने रहने के लिए कभी भी किसी लड़की को ज्यादा भाव न दें. ज्यादातर लड़के लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए ऑफिस में उनसे बिना मतलब के बात करते रहते हैं या फिर काम में उनकी मदद करते हैं. ऐसा बिलकुल भी नहीं करना चाहिए अगर आप ऐसा ऐसा करते हैं तो अपना इम्प्रेशन डाउन करते हैं. अगर कोई लड़की खुद आकर आपसे बात करती है तो लिमिट्स में उससे बात करें. लड़की कहीं बाहर चलने के लिए इनवाइट करे तो बिजी होने का बहाना बनाकर मना कर दें.

चेहरे पर हल्की मुस्कराहट रखें: अगर कोई लड़की आपको देखकर मुस्कुराती है तो आप भी हल्का मुस्कुरा दें, दांत दिखाकर न हंसे. ऐसा करने से गलत इम्प्रेशन पड़ सकता है.

नजर मिलाकर बात करें: अगर कोई लड़की खुद आपसे बात कर रही है या फिर आप उससे बात कर रहे हैं तो उससे नजरें मिलाकर बात करें. लड़कियों से बात करते वक्त यहां वहां देखना अच्छा नहीं माना ऐसा करने से आपकी छवि खराब हो सकती है.

ड्रेसिंग सेन्स: एकदम ढीले- ढाले कपड़े न पहनें, अच्छा डियो लगाएं इससे इम्प्रेशन अच्छा पड़ता है. बेढंग और बेअदब रहने पर लड़कियां आपको रिजेक्ट कर सकती हैं. इसलिए सिंपल और टिप टॉप रहें. हमेशा डिसेंट कपड़े पहनें जिनमें आप कंफर्टेबल महसूस करें और दूसरों को भी अच्छा लगे.

आपको बता दें लड़कियों को हमेशा सीधे-साधे और डिसेंट लड़के पसंद आते हैं. जो लड़के महिलाओं की रिस्पेक्ट करते हैं और शरीफ होते हैं लड़कियां उन्हें ही पसंद करती हैं.

Share Now

\