Diwali 2020: लक्ष्मी जी के आगमन के लिए इन उपायों का करें पालन, जानिए किस रूप में हो सकते हैं यह प्रतिक

सुख, शांति, वैभव, ऐश्वर्य और समृद्धि की प्राप्ति के लिए हम मां लक्ष्मी की नियमित पूजा करते हैं. दीपावली के दिन शुभ मुहूर्त पर लक्ष्मीजी की पारंपरिक पूजा का विधान पिछले सैकड़ों वर्षों से चला आ रहा है. हिंदी पंचांग के अनुसार इस वर्ष 2020 में दीपावली 14 नवंबर शनिवार को पड़ रही है.

मां लक्ष्मी (Photo Credit: File Image)

Diwali 2020: सुख, शांति, वैभव, ऐश्वर्य और समृद्धि की प्राप्ति के लिए हम मां लक्ष्मी की नियमित पूजा करते हैं. दीपावली के दिन शुभ मुहूर्त पर लक्ष्मीजी की पारंपरिक पूजा का विधान पिछले सैकड़ों वर्षों से चला आ रहा है. हिंदी पंचांग के अनुसार इस वर्ष 2020 में दीपावली 14 नवंबर शनिवार को पड़ रही है. इस दिन माता लक्ष्मी की पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जायेगी. हिंदू धर्म में मान्यता है कि किसी भी घर-परिवार में अगर माता लक्ष्मी का उद्भव होने वाला होता है तो वहां दीपावली के दिन प्रतीक स्वरूप लक्ष्मीजी के आने के संकेत मिलने लगते हैं.

चूंकि हमारे धर्म शास्त्रों में लक्ष्मीजी का एक नाम 'चंचला' भी है, यानी लक्ष्मीजी एक जगह टिक कर नहीं रहतीं, इसलिए अगर आपको आपके घर पर लक्ष्मी के आगमन के संकेत मिल रहे हैं तो आप उनके स्वागत की कोई कसर न छोड़ें, बल्कि कोशिश करें कि माता लक्ष्मी आपके घर पर टिक कर रह जायें, अब लक्ष्मीजी के आने के क्या क्या प्रतीकात्मक संकेत हो सकते हैं, हम आपको बताते हैं.

* हर हिंदू जानता है कि लक्ष्मी जी की सवारी उल्लू है. दीपावली के दिन किसी भी समय आपको किसी पेड़ की साख, बाग अथवा घर के मुंडेर पर बैठे उल्लू का दर्शन हो जाये तो इसे अपनी खुशनसीबी समझिये. आप मां लक्ष्मी का निम्नलिखित जाप शुरु कर दें. क्योंकि यह इस बात का प्रतीक हो सकता है कि मां लक्ष्मी आपके घर पधारने वाली हैं. उल्लू से डरने या भगाने का प्रयास न करें. इससे लक्ष्मीजी नाराज हो सकती हैं.

या रक्ताम्बुजवासिनी विलासिनी चण्डांशु तेजस्विनी।

या रक्ता रुधिराम्बरा हरिसखी या श्री मनोल्हादिनी॥

या रत्नाकरमन्थनात्प्रगटिता विष्णोस्वया गेहिनी।

सा मां पातु मनोरमा भगवती लक्ष्मीश्च पद्मावती ॥

यह भी पढ़ें: Narak Chaturdashi 2020: नरक चतुर्दशी कब है? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, महत्व और छोटी दिवाली से जुड़ी पौराणिक कथा

* प्रातःकाल सोकर उठने के बाद अगर आप किसी घर अथवा मंदिर से शंख बजने की आवाज सुनते हैं, तो समझ लीजिये कि लक्ष्मीजी के आगमन के साथ ही आपकी किस्मत के दरवाजे किसी भी पल खुल सकते हैं. शंख को धन और वैभव और विजय का प्रतीक माना जाता है.

* हिंदू धर्म में मान्यता है कि अगर ताजे गन्ने का रस सिद्धी विनायक को अर्पित करते हैं तो माता लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं. दीपावली के दिन प्रातःकाल कहीं कोई गन्ने वाला अथवा किसी भी रूप में गन्ना  दिखे तो इसे इस बात का संकेत मानिये कि मां लक्ष्मी आप पर विशेष कृपा बरसने वाली है.

* माता लक्ष्मी के पति श्रीहरि यानी भगवान विष्णु हैं. अगर दीपावली के आसपास आपको सपने में विष्णु जी के दर्शन हो जायें अथवा दीपावली के दिन राह चलते मंदिर में भगवान विष्णु के दर्शन हो जायें तो इसके पीछे भी लक्ष्मी जी की आप पर विशेष कृपा का संकेत माना जा सकता है, और बहुत शीघ्र आपको सुख के साथ ऐश्वर्य की प्राप्ति होने वाली है.

* दीपावली के दिन प्रातःकाल उठने पर किसी हरे भरे बाग-बगीचे के दर्शन हो जायें, अथवा किसी भी रूप में आपको हरियाली के दर्शन हो जायें तो यह आपके जीवन में हरियाली ला सकती है. जी हां माता लक्ष्मी को प्रकृति की हरियाली बहुत पसंद है. आप मान लीजिये कि यह सब लक्ष्मी जी की इच्छा पर हो रहा है.

* अगर किसी के साथ रूपये अथवा सोने चांदी के सिक्कों का लेन-देन करते वक्त ये हाथ से छूट जाये तो समझ लीजिये माता लक्ष्मी की आप पर विशेष कृपा बरसने वाली है. इसके अलावा सुबह उठने पर कोई भिखारी आपको दिख जाये तो यह भी लक्ष्मी जी के आने का प्रतीक हो सकता है.

* अगर सुबह-सबेरे उठने पर आपकी नजर किसी झाड़ू लगाते व्यक्ति पर पड़ जाये, भले ही वह सफाईकर्मी अथवा पास-पड़ोस की कोई महिला अथवा पुरुष ही क्यों न हो, आप समझ लीजिये कि आपके खुशकिस्मत भरे दिन आने वाले हैं. क्योंकि लक्ष्मी जी को साफ-सफाई बहुत प्रिय है. साफ-सुथरे स्थान पर लक्ष्मी जी ज्यादा समय तक रहती हैं.

Share Now

\