World Hindi Day 2025: इंटरनेट से लेकर विश्व की युनिवर्सिटीज तक बढ़ा है हिंदी भाषा का वर्चस्व! विश्व हिंदी दिवस पर जाने ऐसे ही कुछ रोचक फैक्ट्स!
दुनिया भर में हिंदी भाषा को विशेष पहचान दिलाने के लिए हर वर्ष 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है. हिंदी एक ऐसी भाषा है, जो दुनिया को हिंदुस्तान से जोड़ती है. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार और इसके महत्व को उजागर करना है. यह दिन मुख्य रूप से भारतीय समुदाय के उन लोगों के लिए होता है, जो विदेशों में रहते हैं, ताकि वे हिंदी भाषा के महत्व को समझें...
World Hindi Day 2025: दुनिया भर में हिंदी भाषा को विशेष पहचान दिलाने के लिए हर वर्ष 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है. हिंदी एक ऐसी भाषा है, जो दुनिया को हिंदुस्तान से जोड़ती है. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार और इसके महत्व को उजागर करना है. यह दिन मुख्य रूप से भारतीय समुदाय के उन लोगों के लिए होता है, जो विदेशों में रहते हैं, ताकि वे हिंदी भाषा के महत्व को समझें, और स्थानीय भाषा के साथ इससे भी तालमेल बिठा सकें. विश्व हिंदी दिवस (10 जनवरी) पर आइये जानते हैं, हिंदी से जुड़े कुछ रोचक फैक्ट्स के बारे में जिसे सुनकर आप भी चौंक उठेंगे. यह भी पढ़ें: World Hindi Day 2025 Wishes: विश्व हिंदी दिवस के इन हिंदी Quotes, WhatsApp Messages, Facebook Greetings को भेजकर दें शुभकामनाएं
विश्व की तीसरी सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा! वर्ल्ड लैंग्वेज डेटाबेस के 22वें संस्करण इथोनोलॉज में बताया गया है कि दुनिया भर की 20 सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में हिंदी तीसरे स्थान पर है. इथोनोलॉज के अनुसार विश्व बर में करीब 61.5 करोड़ लोग हिंदी भाषा का इस्तेमाल करते हैं. यहां अंग्रेजी बोलने वालों की संख्या 113 करोड़ और चीन की मंदारिन भाषा बोलने वालों की संख्या 112 करोड़ बताई गई है.
बिहार ने दिया सर्वप्रथम आधिकारिक भाषा का दर्जा! साल 1881 में बिहार ने उर्दू को हिंदी से रिप्लेस किया, इस तरह बिहार हिंदी को अपनाने वाला देश का पहला राज्य बना. हिंदी को बिहार में राज्य की आधिकारिक भाषा का दर्जा दिया गया है. इसके बाद उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ मुख्य राज्य हैं, जहां हिंदी को आधिकारिक भाषा का दर्जा प्राप्त है.
विश्व की सबसे आसान भाषा! दुनिया में हिंदी को सबसे स्पष्ट, सरल और सहज भाषा माना जाता है. हिंदी व्याकरण से लेकर उच्चारण सब कुछ स्पष्ट है, यही वजह है कि अन्य भाषाओं के मुकाबले हिंदी सीखना काफी सरल माना जाता है. हालांकि शब्दकोश के मामले में हिंदी दूसरी भाषाओं से कहीं से भी कम नहीं है. हिंदी अकेली ऐसी भाषा है, जिसके हर शब्द के न्यूनतम पांच विकल्प हैं.
20 से अधिक देशों में बोली जानेवाली भाषा! भारत में सर्वाधिक बोली जाने वाली 20 भाषाओं में हिंदी भाषियों की संख्या 60 करोड़ से ज्यादा है. चौंकाने वाली बात यह है कि भारत के बाहर विदेशों में भी हिंदी का डंका बज रहा है. आज अमेरिका, जर्मनी, कनाडा एवं इंग्लैंड समेत फिजी, युगांडा, मॉरिशस, त्रिनिदाद, बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका और नेपाल समेत 20 से अधिक देशों में हिंदी बोली और पढ़ी जा रही है.
अकेले अमेरिका की 45 यूनिवर्सिटी में पढ़ाई जाती है हिंदी! हिंदी की निरंतर बढ़ती लोकप्रियता एवं उपयोगिता का ही असर है कि आज विश्व की करीब 180 यूनिवर्सिटी में हिंदी भाषा पढ़ाई और सिखाई जाती है. जिनमें अकेले अमेरिका की 45 यूनिवर्सिटी में हिंदी पढ़ाई जा रही है.
इंटरनेट पर हिंदी! पिछले कुछ वर्षों में इंटरनेट पर हिंदी तेजी से उभरती भाषा मानी गई गई है. साल 2021 में इसी संदर्भ में हुए एक अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन की रिपोर्ट के अनुसार हिंदी वेब सामग्री के मामले में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी भाषा बन गई है. यही वजह है कि आज हिंदी ब्लॉग, यू ट्यूब चैनल्स और सोशल मीडिया मंच पर हिंदी का तेजी से इस्तेमाल हो रहा है.