Women's Day 2021 Hindi Messages: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई! भेजें ये प्यारे Facebook Greetings, Quotes, WhatsApp Status और HD Images
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2021 (Photo Credits: File Image)

International Women's Day 2021 Hindi Messages: एक नारी ईश्वर की वो सुंदर रचना है, जिसके बिना हर किसी की जिंदगी अधूरी है. नारी के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है, इसलिए नारी शक्ति से रूबरू कराने और महिला सशक्तिकरण का संदेश देने के लिए हर साल 8 मार्च को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) मनाया जाता है. महिलाओं (Womens) को समर्पित इस दिवस को दुनिया भर में धूमधाम से मनाया जाता है. इस खास अवसर पर महिलाओं के अधिकारों और समाज में समानता का अधिकार दिलाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाती है. इसके साथ ही महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाता है. इस साल कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) के दौरान कोरोना योद्धाओं (Corona Warriors) के तौर पर अपने नेतृत्व का लोहा मनवाने वाली महिलाओं को ध्यान में रखते हुए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को 'महिला नेतृत्व: कोविड-19 की दुनिया में एक समान भविष्य को प्राप्त करना' थीम के साथ मनाया जा रहा है.

हर व्यक्ति के जीवन में महिलाएं मां, बहन, बेटी, प्रेमिका, पत्नी, बहू, दोस्त और सहपाठी जैसे कई किरदार निभाती हैं. इन तमाम किरदारों को मिलाकर हमारी जिंदगी सही मायनों में पूरी होती है, इसलिए उनके प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करना हमारा कर्तव्य है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आप भी इन प्यारे हिंदी मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स और एचडी इमेजेस को अपनी जीवन की प्यारी महिलाओं के साथ शेयर करके इस दिन की बधाई दे सकते हैं.

1- उसका दामन है बड़ा...

दिया उसने अपना प्यार सारा,

कहलाई वो स्त्री, कहलाई वो एक नारी,

बनकर एक आदर्श उसने किया जग में उजियारा.

महिला दिवस की हार्दिक बधाई

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2021 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: International Women's Day 2021 Gift Ideas: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के दें ये खास उपहार और बनाएं इस दिन को यादगार

2- नारी सीता, नारी काली,

नारी ही प्रेम करने वाली,

नारी कोमल, नारी कठोर,

नारी बिन नर का कहां छोर.

महिला दिवस की हार्दिक बधाई

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2021 (Photo Credits: File Image)

3- औरत संसार की किस्मत है,

फिर भी किस्मत की मारी है,

औरत आज भी जिंदा जलती है,

फिर भी कहलाती कुर्बानी है.

महिला दिवस की हार्दिक बधाई

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2021 (Photo Credits: File Image)

4- जब आप एक आदमी को शिक्षित करते हैं,

तब सिर्फ एक आदमी शिक्षित होता है,

लेकिन जब आप एक स्त्री को शिक्षित करते हैं,

तब एक पीढ़ी शिक्षित होती है.

महिला दिवस की हार्दिक बधाई

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2021 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: International Women's Day 2021: क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस? जानें इसका इतिहास और महत्व

5- औरत कभी खिलौना नहीं होती है,

परमात्‍मा के बाद वो पूजनीय व्‍यक्ति है,

वो नारी ही है जो मौत की गोद में जाकर,

एक नई जिंदगी को जन्‍म देती है.

महिला दिवस की हार्दिक बधाई

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2021 (Photo Credits: File Image)

बहरहाल, भले ही हम हमेशा से ही नारी को अबला समझते आए हों, लेकिन सच तो यह है कि महिलाओं की तरह साहस, त्याग और बलिदान करने की क्षमता व अपना सर्वस्व न्योछावर करने की शक्ति किसी के पास नहीं होती है. वह एक नारी ही है जो घर-परिवार और समाज में अपने सभी दायित्वों को निभाते हुए जीवन में कई चुनौतियों का डटकर सामना करती है, इसलिए आप भी उन महिलाओं के प्रति प्यार और सम्मान जरूर जाहिर करें, जिनसे आपको जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है.