Vivah Muhurat 2022: 17 अप्रैल से फिर बजेंगी शहनाइयां! जानें अगले ढाई महीने में बन रही शादी की 40 शुभ तिथियां
14 अप्रैल 2022 को खरमास की समाप्ति के साथ ही विवाह के शुभ मुहूर्तों का सिलसिला 17 अप्रैल 2022 से शुरु हो रहा है. अगले दो से ढाई माह में शादी के सबसे ज्यादा मुहूर्त बन रहे हैं. देवशयनी एकादशी शुरु होने के बाद एक बार फिर चातुर्मास के कारण अगले चार माह तक वैवाहिक कार्यों में प्रतिबंध लग जायेगा.
Vivah Muhurat 2022: 14 अप्रैल 2022 को खरमास की समाप्ति के साथ ही विवाह के शुभ मुहूर्तों (Vivah Shubh Muhurat) का सिलसिला 17 अप्रैल 2022 से शुरु हो रहा है. अगले दो से ढाई माह में शादी के सबसे ज्यादा मुहूर्त बन रहे हैं. देवशयनी एकादशी शुरु होने के बाद एक बार फिर चातुर्मास के कारण अगले चार माह तक वैवाहिक कार्यों (Wedding) में प्रतिबंध लग जायेगा.
लंबे अंतराल तक छाई खामोशी के बाद, वैशाख मास की संक्रांति शुरु होेने के साथ ही एक बार फिर से घरों में शहनाइयों की गूंज सुनाई देने लगेंगी. कोरोना के कम होते असर के साथ कारोबारियों की गाड़ी भी पटरी पर दौड़ने लगी है. प्राप्त खबरों के अनुसार अप्रैल माह से जून तक अधिकांश होटल एवं वैवाहिक स्थल पहले से ही बुक हो चुके हैं.
14 अप्रैल को खरमास समाप्त होने के बाद 17 अप्रैल 2022 से शुभ-विवाह, मुंडन एवं यज्ञोपवीत जैसे मांगलिक कार्य शुरू हो जायेंगे. हमारे ज्योतिषाचार्य पंडित सुनील दवे के अनुसार, खरमास काल में सूर्य मलिन अवस्था में रहता है. ऐसी अवस्था में किसी भी तरह के मांगलिक कार्य नहीं किये जाते हैं. यह भी पढ़ें: Vivah Muhurat 2022: नए साल 2022 में है विवाह के शुभ मुहूर्त की भरमार, खूब बजेंगी शहनाइयां, देखें तिथियों की पूरी लिस्ट
गौरतलब है कि शुभ विवाह एवं अन्य किसी भी तरह के मांगलिक कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त और गुरु, शुक्र और सूर्य का शुभ होना बहुत जरूरी होता है. 14 अप्रैल 2022 को खरमास समाप्त होने के बाद शादी की पहली शुभ तिथि 17 अप्रैल की बन रही है. यद्यपि गर्मी अपने प्रचण्ड स्वरूप में है, लेकिन कोरोना काल के कारण तमाम तरह के लगे प्रतिबंधों की वजह से जिन लोगों ने वैवाहिक आयोजन टाल दिये थे, उनके लिए अब सर्दी-गर्मी बहुत ज्यादा मायने नहीं रखता. लिहाजा अधिकांश लोग यथाशीघ्र इन शुभ मुहूर्तों में शादी सम्पन्न करवा लेना चाहते हैं.
शायद यही वजह है कि आज की तारीख में मई-जून माह में होटल, वैवाहिक स्थल, कैटरर, डेकोरेटर्स, मेंहदी डिजाइनर, बुटिक्स, फोटोग्राफर्स आदि का अकाल पड़ा हुआ है. यहां तक कि विवाह कराने वाले पंडित, नाऊ और धोबी भी नहीं उपलब्ध हैं. इसलिए अगर आप जून 2022 के भीतर घर में विवाह सम्पन्न करवाना चाहते हैं तो अभी से तैयारियां शुरु कर दीजिये. आइये जानें अगले ढाई माह में बनने वाले वैवाहिक शुभ मुहूर्त.
ढाई माह में बन रही हैं विवाह की 40 तिथियां!
अप्रैल: 17, 19, 20, 21, 22, 23, 27, 28, 29
मई: 2, 3, 9, 10, 11, 12, 14, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 25, 26, 31
जून: 1, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 21, 22, 27
बहरहाल, अगर आपके घर-परिवार में किसी की शादी की योजना बनाई जा रही है और चट-मंगनी पट ब्याह की तैयारी है तो फिर अप्रैल से लेकर जून में बन रही शादी की इन 40 तिथियों में से अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी तिथि पर विवाह संपन्न कराया जा सकता है.