Vijayadashami 2020 Wishes & Greetings: विजयादशमी पर इन शानदार हिंदी Quotes, WhatsApp Stickers, Facebook Messages, Instagram Stories, GIF Images, Wallpapers, SMS के जरिए दें प्रियजनों को शुभकामनाएं
मान्यता है कि विजयादशमी यानी दशहरा के दिन ही भगवान राम को रावण पर विजय प्राप्त हुई थी, इसलिए इस दिन को लोग हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. अधर्म पर धर्म की जीत के इस पावन पर्व पर आप इन शानदार विशेज, ग्रीटिंग्स, कोट्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, इंस्टाग्राम स्टोरीज, जीआईएफ इमेजेस, वॉलपेपर्स, एसएमएस के जरिए प्रियजनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Vijayadashami 2020 Wishes & Greetings: विजयादशमी (Vijayadashami) यानी दशहरे (Dussehra) का पर्व हर साल अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. इस साल विजयादशमी का पर्व 25 अक्टूबर को मनाया जा रहा है, जबकि कई जगहों पर इस पर्व को 26 अक्टूबर के दिन भी मनाया जाएगा. शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) में पूरे नौ दिनों तक देवी दुर्गा (Devi Durga) के विभिन्न स्वरूपों की उपासना के बाद दसवें दिन विजयादशमी का पर्व मनाया जाता है, जिसे बंगाली समुदाय के लोग बिजोया दशमी (Bijoya Dashami) कहते हैं और यह 5 दिवसीय दुर्गा पूजा उत्सव (Durga Puja Festival) का आखिरी दिन होता है. बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर देश में कई जगहों पर रावण के पुतले का दहन किया जाता है, जबकि बंगाली समुदाय के लोग इस दिन को कड़वी-मीठी भावनाओं के साथ सेलिब्रेट करते हैं. माना जाता है कि बिजोया दशमी के दिन दुर्गा पूजा का समापन होता है और मां दुर्गा वापस कैलाश पर्वत को लौट जाती हैं.
मान्यता है कि विजयादशमी यानी दशहरा के दिन ही भगवान राम को रावण पर विजय प्राप्त हुई थी, इसलिए इस दिन को लोग हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. अधर्म पर धर्म की जीत के इस पावन पर्व पर आप इन शानदार विशेज, ग्रीटिंग्स, कोट्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, इंस्टाग्राम स्टोरीज, जीआईएफ इमेजेस, वॉलपेपर्स, एसएमएस के जरिए प्रियजनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- अधर्म पर धर्म की विजय, असत्य पर सत्य की विजय,
बुराई पर अच्छाई की विजय, पाप पर पुण्य की विजय,
अत्याचार पर सदाचार की विजय, क्रोध पर दया-क्षमा की विजय,
अज्ञान पर ज्ञान की विजय, रावण पर श्रीराम की विजय.
विजयादशमी की शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें: Dussehra 2020 Special: ये हैं भारत के प्रसिद्ध रावण मंदिर, जहां विजयादशमी पर की जाती है लंकापति की पूजा
2- आज की नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दशहरा आपको,
कि खुशी भी आपके मुस्कुराहट की दीवानी हो जाएं.
विजयादशमी की शुभकामनाएं
3- जैसे राम जी ने जीता लंका को,
वैसे आप भी जीतें सारी दुनिया,
इस दशहरे मिल जाएं आपको,
दुनिया भर की सारी खुशियां.
विजयादशमी की शुभकामनाएं
4- शांति अमन के इस देश से,
अब बुराई को मिटाना होगा,
आतंकी रावण का दहन करने,
आज फिर श्री राम को आना होगा.
विजयादशमी की शुभकामनाएं
5- दशहरे की आपको और पूरे परिवार को,
बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई,
दशहरा असत्य पर सत्य की विजय है,
आप भी हर पथ पर विजयी हों,
यही भगवान से हमारी मंगल कामना है.
विजयादशमी की शुभकामनाएं
शारदीय नवरात्रि से जुड़ी पौराणिक मान्यता के अनुसार, भगवान राम ने शारदीय नवरात्रि का व्रत रखकर देवी दुर्गा के शक्ति स्वरूप की पूजा की थी, जिसके फलस्वरूप विजयादशमी के दिन श्रीराम ने रावण का संहार कर विजय प्राप्त की थी, जबकि दुर्गा पूजा से जुड़ी लोककथा के अनुसार, देवी दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था, इसलिए उन्हें महिषासुर मर्दिनी भी कहा जाता है. बंगाली समुदाय के लोग महिषासुर पर देवी दुर्गा की जीत का जश्न बिजोया दशमी के तौर पर मनाते हैं.